दुर्ग

मतदाता जागरूकता के लिए अभिनव पहल
27-Apr-2024 3:25 PM
मतदाता जागरूकता के लिए अभिनव पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 अप्रैल।
मतदान दिवस 7 मई को जिले के मतदाता मतदान कर डिस्काउंट पा सकते है निर्वाचन के दिन दुकानों में मतदान की स्याही दिखाने परछूट मिलेगी वहीं कई अस्पताल प्रबंधनों ने मतदान करने वालों को नि:शुल्क ओपीडी परामर्श व जांच में छूट देने घोषणा की है मतदाता जागरूकता के लिए इस अभिनव पहल की काफी चर्चा हो रही है। 

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एसडीएम दुर्ग  मुकेश रावटे की अध्यक्षता में  व्यापारिक संगठनों की बैठक ली गई। बैठक में मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एवं निर्वाचन के दिन मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा वोट करके शॉप में खरीदी करने वालों को छूट की घोषणा की गई है। 

घोषणानुसार 7 मई को वोट डालने के बाद ऊंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने पर इंदिरा मार्केट के दुकानों पर डिस्काउंट मिलेगी। जिसमें सराफा व्यापारी संघ द्वारा मतदाताओं को मेकिंग चार्ज में 50 प्रतिशत की छूट, रेडीमेड कपड़ा एसोसिएशन द्वारा 15 प्रतिशत की छूट, लोहा सरिया व्यापारियों द्वारा प्रति क्विंटल 50 रुपए की छूट, फर्नीचर व्यापारियों द्वारा 20 प्रतिशत की छूट, होलसेल स्टेशनरी में 20 प्रतिशत की छूट, कॉस्मेटिक एवं ड्राय फ्रूट्स में 15 प्रतिशत की छूट एवं पूजा सामग्रियों में 15 प्रतिशत की छूट देने घोषणा की गई है। व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों ने अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली एवं पहले मतदान और उसके बाद जलपा के नारे लगाए। 

बैठक में  चंदन मनहरे सहित छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन पवन बडज़ात्या, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, बहादुर अली,  मनीष पटेल, अनुराग अग्रवाल, प्रह्लाद कश्यप, अरुण अग्रवाल,  आकाश बड़वानी, संतोष बजाज,  लव खत्री आदि मौजूद रहे।

इसी कड़ी में अधिक से अधिक लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रोत्साहित करने हेतु स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, मित्तल हॉस्पिटल,  पल्स अस्पताल भिलाई एवं एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर चिखली द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी को अस्पताल प्रबंधन द्वारा अपने अभिनव पहल के संबंध में पत्र सौंपे गये है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने मतदाता जागरूकता हेतु निजी अस्पतालों की भागीदारी का सराहना करते हुए अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news