दुर्ग

57 हजार ग्रामीण मजदूरों को मनरेगा में मिल रहा काम
27-Apr-2024 3:21 PM
57 हजार ग्रामीण मजदूरों को मनरेगा में मिल रहा काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 अप्रैल।
मनरेगा के तहत चल रहे कार्य इन दिनों ग्रामीण मजदूरों के रोजगार का सहारा बना हुआ है जिले के304 में से 284 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत विभिन्न प्रकार के कार्य चल रहे है इनमें 57 हजार 400 ग्रामीण मजदूरों को रोजगार मुहैया हो रहा है जिले में मनरेगा तहत चल रहे कार्यों के लिए 880 मस्टर रोल जारी किए गए हैं। 

धमधा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22 हजार मजदूर कार्यरत
जिले के धमधा जनपद पंचायत क्षेत्र के 119 ग्राम पंचायतों में से 117 में तालाब गहरीकरण, नाला जुनरोद्धार, कच्ची नाली निर्माण, समतली करण सहित विभिन्न प्रकार के कार्य चल रहे हैं जहां इन कार्यों के लिए जारी किए गए 348 मस्टर रोल में 22 हजार586 ग्रामीण मजदूर कार्यरत है इसी प्रकार पाटन जनपद पंचायत क्षेत्र के 112 में से98 ग्राम पंचायतों में मेनरेगा के तहत अनेक प्रकार के कार्य कराए जा रहे है। इन कार्यों में 19 हजार 718 ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों चल रहे इन कार्यों में कुल 291 मस्टर रोल जारी किए गए है। 

वहीं दुर्ग जनपद पंचायत क्षेत्र के 73 में से 69 ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा के कार्यो में 241 मस्टर रोल जारी किए गए है। क्षेत्र में मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों में आज की तिथि में 15 हजार96 ग्रामीण मजदूरों को रोजगार मुहैया हो रहा है। बारिश के पहले  मिट्टी के कार्य पूरा करने जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में इन दिनों मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर रोजगार मूलक कार्य चल रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news