दुर्ग

ग्रामीण क्षेत्र के सभी मंडलों में जनसंपर्क कर रहे विधायक ललित चन्द्राकर
27-Apr-2024 3:22 PM
ग्रामीण क्षेत्र के सभी मंडलों में जनसंपर्क कर रहे विधायक ललित चन्द्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 अप्रैल। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विजय बघेल के प्रचार में धुआंधार जनसंपर्क कर रहे विधायक ललित चन्द्राकर। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लोकप्रिय सांसद व प्रत्याशी विजय बघेल जी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया। कहा मोदी जी की गारंटी पर है सभी को भरोसा।

जन संपर्क के दौरान कार्यक्रम में विधायक ललित चन्द्राकर के साथ मुख्य रूप से जिला मंत्री रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू उपस्थित रहे। ग्राम पिसेगांव, अछोटी, विनायकपुर, आमटी, निकुम, तिरगा, झोला, खांडा, बिरिझर, चंगोरी, थनोद इन गांवों में किया जनसंपर्क।

इस अवसर पर विधायक चन्द्राकर ने कहा कि इसमें दो मत नहीं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरगामी सोच वाले कई ऐसे निर्णय है, जिससे हमारा देश आज आत्मनिर्भर बन चुका है। कई ऐसे विकास कार्य है, जिसकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते थे। ऐसे कई जनहित कार्य योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक का भी जीवन का उत्थान हुआ है। संपन्न विधानसभा चुनाव में भी मोदी जीके गारंटी पर आम जनमानस ने भरोसा जताते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, और उनका भरोसा अभी भी बरकरार है और इस लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत होगी।

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए विधायक ने कहा कि ये चुनाव पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। एक चायवाले, गरीब के बेटे मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। वो देश के गांव, गरीब, मजदूर, किसान सबकी चिंता करते हैं। मोदीजी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए सबका विकास किया, सबको समृद्ध बनाया। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया, भारत का डंका बजाया। उन्होंने कहा कि हमें विकसित भारत बनाना है इसलिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। इसलिए आप सभी भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल जी को पुन: सांसद बनाइये, ये आग्रह आप सभी से करता हूँ। आगे विधायक ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

इस अवसर पर जिला मंत्री व विधानसभा सहसंयोजक रोहित साहू जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे, सविता कोसे व बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण व देव तुल्य जनता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news