दुर्ग

प्रयास के 18 विद्यार्थी आईआईटी, जेईई एडवांस में क्वालीफाइड
27-Apr-2024 2:39 PM
प्रयास के 18 विद्यार्थी आईआईटी, जेईई एडवांस में क्वालीफाइड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 अप्रैल।
प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 12वीं सत्र 2023-24 में अध्ययनरत गणित विषय के 44 विद्यार्थियों ने आई.आई.टी. जे.ई.ई. मेन्स के लिए फार्म भरा था। उक्त 44 विद्यार्थियों में से 18 विद्यार्थी आई.आई.टी. जे.ई.ई. एडवांस में क्वालीफाईड हुए है। प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग मुख्यालय मालवीय चौक में संचालित हैं।

उक्त विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं तक 500 विद्यार्थियों को नि:शुल्क अध्ययन के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें चयनित संस्था गुरुकृपा कैरियर इंस्टीट्यूट का अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रशासन एवं चयनित संस्था द्वारा प्रात: 6 बजे से शाम 5.30 बजे तक अध्यापन एवं कोचिंग के साथ साथ व्यक्तित्व विकास एवं विभिन्न क्रियाकलाप, व्यक्तिगत रुचि लेते हुए पूर्ण किए जाने का ही परिणाम है जो उक्त बहुत अच्छा परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ है। परीक्षा परिणाम से विभाग एवं जिला प्रशासन गौरन्वित हुआ है। इसके पूर्व वर्षों की तुलना में वर्ष 2023-24 में अत्यधिक सफलता मिली है।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने उक्त क्वालीफाईड हुए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आईआईटी. जे.ई.ई. एडवांस में सफल होने का शुभकामनाएं दी है। संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी हरवंश सिंह मिरी तथा हेमन्त कुमार सिन्हा सहायक आयुक्त के साथ कोचिंग संचालक एवं प्रशासकीय अधिकारी तथा अधीक्षकों ने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए कलेक्टर चौधरी से मिलकर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया है तथा उक्त क्वालीफाई हुए विद्यार्थियों को एडवांस में सफल होने हेतु कड़ी मेहनत करने में सहयोग देते हुए अच्छा परिणाम देने हेतु आश्वस्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news