दुर्ग

संत शिरोमणि जलाराम की जयंती पर रक्तदान शिविर, 58 यूनिट रक्तदान
03-Nov-2022 3:46 PM
संत शिरोमणि जलाराम की जयंती पर रक्तदान शिविर, 58 यूनिट रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 नवंबर। 
सुबह से ही लोगों में रक्तदान हेतु उत्साह देखा गया सभी समाज के लोगों ने पहुंच कर रक्तदान कर आशीर्वाद लिया।आढ़तिया परिवार व समाज के लोगों ने भजन कीर्तन के साथ रक्तदान किया। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य रक्तदान स्थल पर उपस्थित होकर रक्तदान प्रक्रिया में सहयोग किया, राज आढ़तिया,चेतन जैन ,राजेश पारख, तरुण आढ़तिया,कोमल आढ़तिया,कुणाल आढ़तिया.जित्तेन्द्र कारिया  सहित समाज के लोगों ने रक्तदान किया ,यह रक्त थैलेसीमिया बच्चों और सिकलसेल मरीज को निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।

रक्तदान शिविर में दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग विधायक अरुण वोरा व महापौर  धीरज बाकलीवाल ने रक्तदानियों से मिल उन्हें शुभकामनाएं दी व उनका उत्साह बढ़ाया।  
प्रवीण भाई आढ़तिया ने कहा जलाराम की 223 वीं जयंती है जिनका जीवन काल में सदाव्रत ज़रूरत मंद को भोजन व सदैव सेवा को समर्पित रहे, इस अवसर पर रक्तदान करना व जलाराम के आदर्शों पर चलने से आने वाली पीढ़ी को सदमार्ग मिलेगा।
रक्तदान शिविर के आलावा जलाराम मिस्ठान भंडार में अन्य  कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें महा- प्रसादी का कार्यक्रम , लगभग 2500 से 3000 लोगों ने महा प्रसादी ग्रहण की, गरीब लोगों को कंबल वितरण किए गए।

पूरे दिन अखंड राम- धुन कार्यक्रम चला,  दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, विधायक अरुण वोरा और प्रथम नागरिक महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी महा प्रसादी ग्रहण की। आढ़तिया परिवार ने सभी रक्तदानियों, श्रद्धालुओं व उपस्थित जन- प्रतिनिधियों का स्वागत कर आभार वयक्त किया।

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया,  प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, किरण भंडारी, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, उज्जवल पींचा , सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पियूष मालवीय, विकास जायसवाल मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला,  प्रमोद बाघ, सूरज साहू, संतोष राजपुरोहित, चेतन जैन, दिपक बंसल, जितेंद्र कारिया, अभिजीत पारख  ने रक्तदान प्रक्रीया में सहयोग किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news