बलरामपुर

प्रतीक बने पटना विवि छात्र संघ चुनाव प्रभारी
07-Nov-2022 7:30 PM
प्रतीक बने पटना विवि छात्र संघ चुनाव प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 7 नवंबर।
नगर के वार्ड क्रमांक 4 निवासी एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के द्वारा बड़ी जवाबदारी देते हुए देश के बड़े विश्वविद्यालयों में एक समझे जाने वाले पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का प्रभारी बनाया गया। जिसके बाद प्रतीक सिंह ने पटना पहुंचकर पटना विश्वविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों का आवेदन लिया।
                       
गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के एनएसयूआई नेता प्रतीक सिंह पहले ऐसे छात्र नेता हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर में संगठन में इतनी बड़ी जवाबदारी मिली है। पूर्व में वे एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रदेश महासचिव सहित अन्य जवाबदारी को निभा चुके हैं, वहीं 21 वर्ष की उम्र में पार्षद भी बने थे। प्रतीक सिंह के द्वारा पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के द्वारा जवाबदारी मिलने के बाद पटना विश्वविद्यालय में सक्रिय हुए, वहीं इसके पहले भी झारखंड, मध्यप्रदेश एवं उत्तराखंड में भी संगठन की जवाबदारी निभा चुके हैं।
 
प्रतीक सिंह ने कहा कि एनएसयूआई राष्ट्रवादी सोच वाला छात्र संगठन है पूरे देश से छात्र एनएसयूआई से जुड़ रहे हैं हम सबके प्रेरणा स्रोत राहुल गांधी के द्वारा जिस प्रकार से भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है निश्चित रूप इसका संदेश पूरे देश में जा रहा है एवं लोग भारतीय जनता पार्टी के सांप्रदायिक राजनीति को समझने लगे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news