बलरामपुर

बच्चों को सही मार्गदर्शन एवं दिशा दें शिक्षक-न्यायाधीश
10-Nov-2022 6:45 PM
 बच्चों को सही मार्गदर्शन एवं दिशा दें शिक्षक-न्यायाधीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,  10 नवंबर।
शासकीय लरंगसाय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी सहायक अध्यापकों की बैठक लेकर कहा कि आप लोगों पर समाज की बड़ी जवाबदारी है, आप बच्चों को अपना शत-प्रतिशत दे। समाज की आपसे बड़ी अपेक्षा रहती है आपकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। बच्चों को आप सही मार्गदर्शन एवं दिशा दें।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आप लोग यदि पूरे मनोयोग से पढ़ाते हैं तो बच्चों के साथ आपका जुड़ाव गहरा हो जाता है ऐसे में माता-पिता से अधिक आप बच्चों को समझ सकते हैं, कई बार ऐसी स्थिति आती है कि कई बच्चे हतोत्साहित हो जाते हैं, ऐसे में आपका कर्तव्य बनता है कि उनको काउंसलिंग करके उन्हें सही दिशा दें। यदि कोई बेटा या बेटी प्रताडि़त होती है तो इसकी भी जानकारी आपको पढ़ाने के दौरान बच्चों के हाव भाव से लग जाता है। आपका प्रयास बच्चों की भावनाओं को समझ कर उनके सुख-दुख को भी साझा करें, इनसे उन्हें बड़ा आत्मिक बल मिलेगा। आपका अनुसरण छात्र-छात्रा करते हैं, आप सभी ऐसे मर्यादित आचरण करें जो समाज में आदर्श हो। पढ़ाई में रोचकता लाएं एवं भाषा में प्रवाह हो, जो बच्चों को समझ में आए। 

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य आरबी सोनवानी, जनभागीदारी अध्यक्ष अशोक जायसवाल, विकास दुबे, सहायक प्राध्यापक एस.के धारी, आदित्य कुमार दास, रमेश खैरवार, योगेश कुमार, प्रिया जयसवाल, श्याम बिहारी यादव, कपिल साहू उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news