बस्तर

कैश काउंटर में बैठकर अपने ही मालिक को लगाया लाखों का चूना
18-Nov-2022 9:19 PM
कैश काउंटर में बैठकर अपने ही मालिक को लगाया लाखों का चूना

साल भर से फरार आरोपी विशाखापट्टनम से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 नवंबर।
शहर में चलने वाले घर संसार महासेल के कैश काउंटर में बैठने वाले कर्मचारी ने पहले अपने मालिक का विश्वास जीता, उसके बाद उसके ही कैश को अपने परिजनों के खाते में डालकर रफूचक्कर हो गया। घटना की रिपोर्ट महासेल के संचालक ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी, जहां साल भर से फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने विशाखापट्टनम से गिरफ्तार किया है.

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि झारखण्ड में रहने वाला ईरफान अंसारी (21) प्रार्थी उबैद खान घर संसार महासेल के संचालक के यहां दुकान में काम करने आया था, जहां उसके कामों को देखने के बाद संचालक ने वर्ष 2019 से इरफान अंसारी को कैश काउण्टर में बैठा दिया। विश्वास पूर्वक ग्राहकों की सुविधा एवं पैसे की लेनदेन के लिए आनलाईन पेमेंट करने पेटियम इंस्टाल कर मोबाईल फोन भी दिया था। जिसमें 1 लाख 90 हजार रूपये का हिसाब नहीं मिला। 

इरफान अंसारी अपने परिजनों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर निकालने का काम शुरू कर दिया। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर ईरफान अंसारी के खिलाफ थाना कोतवाली में धोखाधड़ी 420,408 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। 

थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, उप पुलिस अधीक्षक (परिवीक्षाधीन) आशीष नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। आरोपी ईरफान अंसारी लगातार फरार होकर अलग-अगल मोबाईल नंबरों का उपयोग कर गिरफ्तारी के डर से विशाखापट्टनम में छिपा था, जिसे घेराबंदी कर टीम के द्वारा पकड़ा गया। 

पूछताछ पर बताया कि वह घर संसार सेल के कैश काउण्टर में काम करता था। जिस दौरान दुकान संचालक ने ग्राहको का पैसा ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त करने के लिये मोबाईल फोन दिया था। जिसमें से 1,90,000 रूपये को अपने परिजनों को ट्रांसफर कर निकालना स्वीकार किया। जिसे  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news