दुर्ग

घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने जुटी निगम की टीम
28-Nov-2022 3:43 PM
घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने जुटी निगम की टीम

आयुक्त ने अभियंताओं के साथ वार्ड का किया भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर,  28 नवंबर ।
डायरिया प्रभावित क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता को लेकर भिलाई निगम द्वारा अभियान छेड़ा गया है, निगम आयुक्त रोहित व्यास स्वयं सुबह 6 बजे से ही जल विभाग के इंजीनियरों से के साथ वार्डों का दौरा किए और विभिन्न स्थानों से पानी का नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया।

जोन 2 एवं जोन 3 के तहत सभी वार्डों में पेयजल को लेकर कोई समस्या न हो इसके लिए आयुक्त के निर्देश पर भिलाई निगम के सभी इंजीनियरों की अलग अलग टीम बनाकर संपूर्ण वार्डों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का अमला नालियों की सघन स्तर पर सफाई कार्य में जुटे हुए है ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण बिमारी की रोकथाम हो सके।

उल्टी दस्त से प्रभावित बस्तियों में पेयजल हेतु बिछाई गई पाइपलाइन की सघन जांच हेतु निगम आयुक्त सुबह 6 बजे बैकुंठधाम पानी टंकी परिसर में निगम के सभी कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता, दुर्ग निगम के अभियंता, फिल्टर प्लांट से पेयजल जांच टीम, जोन के स्वास्थ्य अधिकारी एवं वार्ड के सफाई सुपरवाइजर एकत्र हुए जिन्हें प्रभावित वार्ड के बस्तियों को अलग अलग जोन में विभक्त कर अधिकारी कर्मचारियों की टीम बनाकर उन्हें निर्देशित किया गया कि टीम सघन बस्तियों में पेयजल आपूर्ति के दौरान नाली के समानांतर बिछाए गए पेयजल पाइपलाइन, पुल पुलिया के नीचे से गुजरी पाइपलाइन तथा सप्लाई वाल्व में जो गडढे में है का पानी के फोर्स के साथ पाइपलाइन में लिकेज वाले स्थानों को चिन्हित करे। टीम संपूर्ण बस्ति के पाइपलाइन की जांच कर अपना रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करेंगे।

बता दें कि प्रभावित बस्तियों के पाइपलाइन में हुए लिकेजों के संधारण हेतु 10 अलग अलग टीम द्वारा पूर्व में चिन्हित पाइपलाइन का संधारण का कार्य भी किया जा रहा है। सघन बस्ती जहां पानी टेंकर नहीं पहुंच पा रहा है, ऐसे घनी आबादी के बीच बोर खनन कर शुद्ध पेयजल के आपूर्ति कि तैयारी की जा रही है। साथ ही लोगो को 24 घंटा पानी उपलब्ध हो इस हेतु सिंटेक्स की टंकी भी स्थापित किए गए है।

आयुक्त श्री व्यास ने मौके पर ही फिल्टर प्लांट से सप्लाई किए जा रहे पानी की जांच करवाकर पानी में क्लोरीन की मात्रा को जाना तथा पानी में उपलब्ध संभावित बैक्टिीरिया की जांच हेतु पानी का नमूना लेकर लैब भेजा गया।
उन्होंने बस्ति के लोगों से चर्चा कर घर घर वितरण किए जा रहे क्लोरीन एवं दवाई की जानकारी लिए और नागरिकों से अपील किए है कि पानी स्वच्छ एवं उबला हुआ पिये तथा अपने घर के आस पास स्वच्छता बनाए रखे ताकि किसी भी प्रकार की संक्रामक बिमारी को फैलने से रोका जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news