दुर्ग

पावर लिफ्टिंग की तरह कुम्हारी में अब बैडमिंटन में भी बच्चे प्रदेश-राष्ट्रीय स्तर पर दिखा पाएंगे जौहर
02-Dec-2022 6:40 PM
पावर लिफ्टिंग की तरह कुम्हारी में अब बैडमिंटन में भी बच्चे प्रदेश-राष्ट्रीय स्तर पर दिखा पाएंगे जौहर

बैडमिंटन एकेडमी की बैठक में लिए कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 2 दिसंबर। दो माह पूर्व कुम्हारी में राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया था। जिसमें नगरपालिका कुम्हारी के जिम हनुमान व्यायामशाला के 10 खिलाडिय़ों ने पदक जीतकर प्रदेश में कुम्हारी का नाम रौशन किया, इनमें से 5 खिलाडिय़ों का चयन मुंबई में होने वाले राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी हुआ है।

इस सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के युवा सुपुत्र चैतन्य बघेल जो कि खेलों में काफी रुचि रखते हैं और सभी प्रतिभावान खिलाडिय़ों को हर संभव मदद करते रहते हैं, उन्होंने छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग के सेक्रेेटरी प्रदीप झा से इस संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि यह विचारणीय है कि जब हमारे जिम के बच्चे इतने सफल हो रहे हैं तो बैडमिंटन एकेडमी के बच्चे जो एकेडमी नगर पालिका द्वारा संचालित की जा रही है वह बच्चे आगे क्यों नहीं बढ़ रहे हैं।

इस दिशा में उन्होंने निर्देशित किया कि हर संभव प्रयास कर इन बच्चों को भी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कुशल प्रशिक्षक के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षण दिलाया जाए इसके लिए वेल सर्टिफाइड ट्रेनर की नियुक्ति की जाए। छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग के सेक्रेटरी प्रदीप झा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस विषय पर चर्चा नगर पालिका कुम्हारी अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के.रवि कुमार और सीएमओ जितेन्द्र कुशवाहा से की गई। उन्होंने तत्काल सर्टिफाइड कोच के रूप में जुगल पटेल की नियुक्ति कर दी। भविष्य की योजनाओं को लेकर बैडमिंटन एकेडमी द्वारा विगत दिनों एक बैठक आहूत की गई इस बैठक में 50 से अधिक अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

बैठक में सम्मिलित लिगों के समक्ष छग सरकार द्वारा खेल के विकास और विस्तार के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया गया और उसमें यह निर्णय लिया गया कि 9 साल से 18 साल के बच्चों को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार किया जाएगा। जिसमें उनके अभिभावक उसी तरह से सहयोग करेंगे। जिस तरह से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल और ट्यूशन भेजते हैं इस निर्णय से अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया सभी अभिभावकों ने इसके लिए चैतन्य बघेल जी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। साथ ही अभिभावको को सूचना दी गई कि आप अपने बच्चों को बैडमिंटन अकादमी प्रतिदिन भेजिए उनके संबंध में जो भी खर्च होगा जिसमें सबसे अधिक खर्च सेटल कॉक का होता है वह खर्च  स्वयं नगरपालिका द्वारा वहन किया जाएगा।

इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष के रवि कुमार ने इस बैठक में घोषणा की, किसी भी बच्चे का अगर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन होगा तो उन्हें खेलने हेतु भेजने के लिए जो भी खर्च होगा वह उनके  द्वारा व्यक्तिगत रूप से वहन किया जाएगा। इस घोषणा पर उपस्थित सभी अभिभावकों ने जोरदार तालियां बजा कर इस घोषणा का हृदय से स्वागत कर उन्हें साधुवाद  दिया। गौरतलब है कि करीब ढाई करोड़ की लागत से यहां आधुनिक सुसज्जित बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण पालिका द्वारा किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news