रायगढ़

हत्या के प्रयास का फरार आरोपी बंदी इंजीनियर पर रॉड से किया था प्राणघातक हमला
09-Dec-2022 7:36 PM
हत्या के प्रयास का फरार आरोपी बंदी इंजीनियर पर रॉड से किया था प्राणघातक हमला

रायगढ़, 9 दिसंबर। इंजीनियर पर रॉड से प्राणघातक हमला कर लंबे समय से चंद्रपुर से छुपकर रहने वाले आरोपी को कल चक्रधर नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाने के हत्या के प्रयास मामले के लंबित अपराध के फरार आरोपी नारायण प्रसाद उरांव की पतासाजी के लिए स्टाफ एवं मुखबिर लगाया गया था। इसी बीच थाना प्रभारी को आरोपी नारायण उरांव के चंद्रपुर में छिपकर रहने की सूचना मिली। जिस पर उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर थाने से पुलिस टीम चन्द्रपुर भेजकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी एसकेएस कंपनी के साइट इंजीनियर पर रॉड से हमला कर फरार था। घटना की रिपोर्ट अगस्त में थाना चक्रधरनगर में आहत अमित कुमार सिंह ने दर्ज कराई थी।

10 अगस्त को घटना के आहत अमित कुमार सिंह (27) मध्य प्रदेश वर्तमान पता एसकेए कैंप जामगांव ने थाना चक्रधरनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि एसकेएस कंपनी में साइड इंजीनियर का कार्य विगत 2 माह पूर्व से कर रहा है। कंपनी रायगढ़ से ओडिशा तक चौथा रेलवे लाइन निर्माण का ठेका लिया है, अभी रेलवे लाइन निर्माण कार्य रायगढ़ से ईब ओडिशा तक चल रहा है।

जामगांव स्टेशन का कार्य स्वयं देखता है और जामगांव स्टेशन के पास कैंप बनाए हैं, जहां कंपनी का गाडिय़ां मशीन व डीजल जनरेटर एवं अन्य समान रहता है पिछले कुछ समय से कैंप में खड़ी गाडिय़ों व डीजल जनरेटर से डीजल चोरी होने की जानकारी मिली थी। दस अगस्त को कैंप तरफ गया था, जहां कैंप में लगा डीजल जनरेटर से कंपनी में मैकेनिक का काम करने वाला नारायण उरांव जनरेटर से पाइप लगाकर डीजल चोरी कर डिब्बा में भर रहा था, जिसे डीजल चोरी करने से मना करने पर नारायण अपने पास रखे लोहे के राड (सरिया) से हत्या करने की नीयत से सिर में मारा।

आसपास काम करने वाले कंपनी के स्टाफ आकर बीच-बचाव किये। तब नारायण वहां से भाग गया। घटना के संबंध में आरोपी नारायण उरांव के विरूद्ध धारा 307 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार था जिसे आज सूचना पर चन्द्रपुर में दबिश देकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। उसके परिजनों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दी गई है।

आरोपी नारायण प्रसाद उरांव (43) गिरौनी थाना चंद्रपुर जिला सक्ती छत्तीसगढ़ से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news