रायगढ़

ऑनलाइन ठगी, यूपी से आरोपी बंदी
10-Dec-2022 4:49 PM
ऑनलाइन ठगी, यूपी से आरोपी बंदी

महिला को बाईक व 5 लाख जीतने का झांसा देकर की थी ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 दिसम्बर।
कोतवाली पुलिस के हाथ एक और सफलता हाथ लगी है। ऑनलाइन ठगी मामले में दिगर प्रांत रवाना हुई कोतवाली पुलिस की टीम ठगी के एक आरोपी को उप्र के झांसी जिले के मऊरानीपुर से गिरफ्तार कर स्थानीय कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर रायगढ़ लाया गया जिसे ट्रांजिट अवधि समाप्त होने पर 7 दिसंबर को रायगढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में रिमांड के लिये पेश किया गया।

जानकारी के मुताबिक ,कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतरारोड बावलीकुआं में रहने वाली महिला 6 नवंबर 2019 को थाना थाना कोतवाली में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे 10 अक्टूबर 2019 की सुबह एक नये मोबाइल नंबर से एक मैसेज आया जिसमें पल्सर मोटरसाइकिल और 5 लाख इनाम जीतेने का जिक्र था और इनामी रकम को पाने के लिए टैक्स बतौर 26,200 जमा कराने लिखा हुआ था। लालच में आकर महिला दो किस्त में रुपए अरविंद नाम के व्यक्ति के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जमा की। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से महिला से संपर्क कर उसे ईनाम लेने के लिये और 49,500 जमा करना बोला। तब महिला को ठगे जाने का एहसास हुआ और तत्काल कोतवाली थाने में जाकर आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।   

कोतवाली पुलिस खाताधारक अरविंद नामक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का एफआईआर दर्ज कर विवेचना में ली। विवेचना दौरान कोतवाली पुलिस ठगी किए मोबाइल नंबरों की जांच से अपने इन्वेस्टिगेशन को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों की पतासाजी के लिए दिगर प्रांत जाकर दबिश दी किंतु अरविंद नामक आरोपी का पता नहीं चला, जिसके बाद मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा ठग के बैंक खातों के केवाईसी के आधार पर आरोपी का पता लगाया गया जिसमें आरोपी शैलेंद्र कुमार पटेल निवासी भदरवा जिला झांसी के खाते में रुपए ट्रांसफर की जानकारी मिली। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी के हमराह स्टाफ उत्तर प्रदेश झांसी जिला रवाना किया गया।

कोतवाली पुलिस की टीम झांसी जिले में आरोपी की पतासाजी कर थाना मऊरानीपुर क्षेत्र में आरोपी शैलेन्द्र शैलेंद्र कुमार पटेल (37 )निवासी ग्राम भदरवा थाना मऊरानीपुर जिला झांसी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी रायगढ़ की महिला से ठगी करना स्वीकार कर ठगी के लिए कॉल करने वाले सिम कार्ड को पकड़े जाने के डर से फेंक देना और ठगी के 26,200 को खर्च कर देना बताया।

आरोपी को न्यायालय में पेश कर 24 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर रायगढ़ लाया गया, विवेचनाधिकारी उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी द्वारा मामले में 67 (डी) आईटी एक्ट की धारा विस्तारित कर आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय रायगढ़ के न्यायालय में जुडिशल रिमांड लेने पेश किया गया। एसपी अभिषेक मीना के कुशल मार्गदर्शन पर जिले के विभिन्न थानों में ऑनलाइन ठगी मामलों में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारियां की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news