रायपुर

गुरु घासीदास की जयंती पर निकाली शोभायात्रा
14-Dec-2022 7:39 PM
गुरु घासीदास की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 14 दिसंबर। महान संत परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को मिनीमाता कन्या आश्रम उरला से भव्य शोभायात्रा का आयोजन समस्त सतनामी समाज अभनपुर द्वारा किया गया।

शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए नगर में जगह-जगह सर्व समाज द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए सतनाम भवन भक्तिन कुटी में सभा के रूप में तब्दील हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरी प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने की।

मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा महान संत थे उनके बताए हुए सत्य के मार्ग पर हम सबको चलना है, तभी समाज का विकास होगा। गुरु घासीदास बाबा के पूरे देश में एक करोड़ मानने वाले अनुयायी है। गुरु घासीदास बाबा के वाणी विचार को लेकर चलने से निश्चित ही समाज का विकास होगा, गुरु घासीदास बाबा के वाणी विचार एवं संदेश को देश के संविधान में शामिल किया गया है।

मंत्री डहरिया ने क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू की मांग पर नगर में 3 करोड़ विकास कार्यों की स्वीकृति की। साथ ही रेस्ट हाउस के पीछे सांस्कृतिक भवन के लिए 25 लाख रुपए की स्वीकृति दी। सभा को क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने भी संबोधित किया और सभी को गुरु घासीदास बाबा की जयंती की शुभकामनाएं दी। ।

अतिथियों को सतनामी समाज विकास परिक्षेत्र के अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन एवं समाज द्वारा सभी अतिथियों को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट की गई।

इस अवसर पर केपी खांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, लक्ष्मण भारती, चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा, बबलू त्रिवेंद्र, हेमंत सॉन्ग, सतनामी समाज विकास समिति परिक्षेत्र के अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन, उपाध्यक्ष नीलकमल गिलहरे, पार्षद बलविंदर गांधी, कचरू भट्टर , राजू भाई तारवानी, मुन्ना बांदे सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं अधिक से अधिक संख्या में समाज एवं अन्य समाज के लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news