रायगढ़

राशन दुकानों में 10 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी, जांच शुरू
14-Dec-2022 7:44 PM
राशन दुकानों में 10 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,14 दिसंबर। प्रदेश में करोड़ों के चावल घोटाले पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। गोपनीय तरीके से राशन दुकानों के प्रकरण एसडीएम को भेजे गए हैं। रायगढ़ में राशन दुकानों में 10 करोड़ से अधिक का घपला हुआ है।

राशन दुकान संचालकों ने करोड़ों का राशन चोरी कर लिया है, लेकिन सरकार के एक पत्र ने छत्तीसगढ़ में एक और घोटाले का पर्दाफाश किया है। गुपचुप तरीके से हर महीने राशन दुकानों में गायब हो रहे अनाज का हिसाब किताब मांगे जाने से हडक़ंप मच गया है। वर्ष 2017 से अब तक सभी राशन दुकानों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया है। प्रतिमाह दुकानों में बच रहे चावल की एंट्री कर समायोजन करने की बजाय खुले बाजार में बेच दिया गया।

दुकान संचालकों ने हितग्राहियों को वितरण के बाद बच गए स्टाक की एंट्री ही नहीं की,खाद्य विभाग ने दुकानों से सवाल ही नहीं पूछा 5 सालों का हिसाब निकाला गया, तो रायगढ़ जिले में ही 10 करोड़ से अधिक के चावल का गबन सामने आया है। हर ब्लाक में दुकान दुकानों का सत्यापन कर रिकवरी के आदेश राज्य सरकार ने दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक हर ब्लाक में 1 करोड़ से अधिक का गबन किया गया है, इसमें सारंगढ़ व बरमकेला भी शामिल है 11 दुकान में सैकड़ों हजार टन चावल की कालाबाजारी हुई है। अब दुकानों के प्रकरण बनाकर एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news