रायगढ़

ग्रामीणों ने किया छाल खदान बंद, की आर्थिक नाकेबंदी
14-Dec-2022 7:45 PM
ग्रामीणों ने किया छाल खदान बंद, की आर्थिक नाकेबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 दिसंबर। छाल एसईसीएल खदान क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीणों द्वारा पिछले दो दिनों से खदान के अंदर से निकलने वाली गाडिय़ों को रोक दिया गया है जिससे कि सरकार को करोड़ो रुपयों का नुकसान हो रहा है।

जानकारी के अनुसार लात, खेदापाली, छाल, बाँधापाली के प्रभावित किसान नौकरी की माँगों को लेकर पिछले दो दिनों से खदान से निकलने वाली वाहनों को रोक लगा कर धरने पर बैठे हुए है। जिससे कि खदान के कोयला का डिस्पेस पूरी तरह से बंद हो गया है जिसके वजह से सरकार को रोजाना करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है।

ग्रामीणों को कहना है कि हमें जल्द से जल्द नौकरी दे जब हमारा जमीन ही हमारे पास नहीं है, हम किसानों का जीवन जीने का एक ही सहारा था जब वो ही नहीं है तो कैसे कमाए। हमारे पास ओर कोई भी रोजगार नहीं है, इसीलिए लगभग 6 दिन होने को है अभी तक कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं आया हैं। हड़ताल में जनपद अध्यक्ष पुनीत राम राठिया एवं उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल शामिल हुए। दोपहर ढाई बजे खबर लिखें जाने तक हड़ताल जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news