रायगढ़

युवक को आत्महत्या के लिए किया उत्प्रेरित, 2 बंदी
16-Dec-2022 6:48 PM
युवक को आत्महत्या के लिए किया उत्प्रेरित, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,16 दिसंबर। युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने के बाद पुलिस ने जांच उपरांत मृतक युवक को आत्महत्या के दुष्प्रेरित करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के अनुसार धरमजयगढ़ कालोनी में रहने वाले श्याम मंडल के बेटे देवसिंह मंडल (18) ने 12 दिसंबर की  रात्रि अपने मकान के कमरे में फांसी लगाकर मौत हो गया था। घटना की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम कराया गया। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने धरमजयगढ़ थाने में आवेदन दिया कि उसके बेटे देवसिंह को विगत 2 वर्ष से घर के समीप रहने वाले श्याम विश्वास, गोविंदा भौमिक व अन्य झगड़ा कर परेशान कर रहे थे। मर्ग जांच दौरान मृतक के वारिसान एवं गवाहों अपने बयान पर बताया कि मृतक के पिता और उसके पड़ोसी श्याम विश्वास के बीच जमीन विवाद है, दोनों परिवार एक-दूसरे से रंजिश, मनमुटाव रखते हैं।

मृतक के पिता अपने बयान में बताया कि 11 दिसंबर की शाम सार्वजनिक स्थान पर श्याम विश्वास, गोविंदा भौमिक ने देवसिंह और घरवालों से गाली गलौज कर मारपीट कर स्वयं थाना धरमजयगढ़ में मारपीट की रिपोर्ट कराया और फिर रात्रि में गाली गलौज कर मारने  पीटने की धमकी देने लगा। इसी बात से व्यथित होकर देवसिंह मंडल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

जांच पर श्याम विश्वास और गोविंदा भौमिक द्वारा आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करना पाए जाने पर मर्ग जांच से 14 दिसंबर को आरोपियों पर धारा 306,34 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में अन्य व्यक्ति के संलिप्तता के साक्ष्य पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। शांतिभंग की अनदेशा पर दोनों पक्षों पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news