रायगढ़

रेल्वे लाइन के लोहे के खंभों की चोरी, 1 गिरफ्तार
17-Dec-2022 4:27 PM
रेल्वे लाइन के लोहे के खंभों की चोरी, 1 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,17 दिसंबर।
खरसिया से धरमजयगढ़ तक बन रहे रेलवे लाईन के काम के लिये रखे लोहे के खंबों की चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार 15 दिसंबर को थाना छाल में न्यू मडर्न टेक्नोमेक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के सुपरवाइजर हेमंत कुमार राउत (57) ने खरसिया से धरमजयगढ़ तक बनाए जा रहे रेलवे लाइन के काम के लिए ग्राम पुसल्दा स्कूल के पास बनाए गए यार्ड में रखे लोहे का डीए खंभा 2 नग जिसका वजन करीब 335 किलो व कीमत 40 हजार को कोई अज्ञात 14-15 दिसंबर की रात चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया, सुपरवाइजर के रिपोर्ट पर थाना छाल में अज्ञात आरोपी पर चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

माल मुल्जिम की पतासाजी के दौरान थाना प्रभारी छाल उपनिरीक्षक बी.एस. डहरिया द्वारा अपने स्टाफ एवं लगाए मुखबिरों से चोरी के संबंध में जानकारी जुटाने निर्देशित किए। मुखबिर ने थाना प्रभारी को ग्राम पुसल्दा के मिलन दास महंत को घटना की रात्रि संदिग्ध रूप में घूमते देखना बताया। पुलिस टीम तत्काल मिलन दास महंत की पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर दिए चोरी के संबंध में पूछताछ किया गया जिसने खंभों की चोरी कर पिकअप में लोड कर घर में पिकअप समेत छिपाकर रखना बताया।
आरोपी के मेमोरेंडम पर चोरी किया हुआ 2 नग डी.ए. खंभा वजन 335 किलो, कीमत 40 हजार एवं चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन सीजी 13 डी- 7061 को बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में अन्य आरोपियों के संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news