धमतरी

भक्ति से भगवान की होती है प्राप्ति- पं. ऋषभ
18-Dec-2022 8:32 PM
भक्ति से भगवान की होती है प्राप्ति- पं. ऋषभ

धमतरी, 18 दिसंबर। रिसाईपारा के दंतेश्वरी मंदिर परिसर में भागवत कथा जारी है। कथा के दूसरे दिन पं ऋषभ त्रिपाठी ने परीक्षित जन्म, शुकदेव जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि जीवन में ज्ञान, भक्ति और वैराग्य तीनों का होना जरूरी है। जब तक हम भागवत कथा श्रवण नहीं करेंगे, तब तक ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती। बिना ज्ञान के जीवन में भक्ति नहीं आ सकती है और भक्ति के बिना जीवन में वैराग्य की प्राप्ति नहीं हो सकती। इन तीनों के बिना भगवान की प्राप्ति असंभव है। कथा के श्रवण करने से जीवन के सभी प्रकार के विकार दूर हो जाते हैं। काम, क्रोध, मद, लोभ, अहंकार आदि विकार केवल भगवान के भजन से ही भागते हैं।

कथा सुनने रघुवीर पांडेय, श्वेता ठाकुर, मेघराज ठाकुर, राजेश त्रिपाठी, चिरंजीव हिरवानी, कनक साहू, शकुन ठाकुर, चंद्रकला साहू, श्यामबती यादव, सन्नी यादव, मीना शर्मा,पुष्कर चंद्राकर, हिमांशु शर्मा, शांति कौर, उषा, मीना गुप्ता,ज्योति गुप्ता, संतोषी ठाकुर, सीमा, जोहन पाल, वर्षा, गायत्री शक्तिपीठ परिवार, दंतेश्वरी मंदिर परिवार, नागेश्वर मंदिर परिवार एवं वार्ड उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news