बस्तर

शराबियों के खिलाफ चली मुहिम, पहले ही दिन आधा दर्जन पकड़ाए
31-Dec-2022 9:07 PM
शराबियों के खिलाफ चली मुहिम, पहले ही दिन आधा दर्जन पकड़ाए

जगदलपुर, 31 दिसंबर। शहर की सडक़ों में शराबियों के द्वारा मनमाना शराब पीकर वाहन दौड़ाया जाता है, इसके साथ ही नववर्ष को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है, जिसमें पहले ही दिन आधा दर्जन के लगभग शराबी पुलिस के हाथ आए हैं।

यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि नववर्ष को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कोई भी शराबी अगर नशे के धुत्त में वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कार्यवाही किया जाए, इसके अलावा पुलिस अधिकारी के द्वारा अपने साथ चौक चौराहों पर मशीन भी लेकर खड़ी है, जहां आने जाने वाले दुपहिया, तिपहिया, चारपहिया आदि वाहनों के चालकों की जांच की जा रही है, जिससे कि अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।

चौक-चौराहों पर ही चल रहा अभियान

शहर के अधिकतर चौक चौराहों पर पुलिस जवानों के द्वारा जवानों को तैनात कर दिया गया है, जहां हर आने जाने वाले वाहन चालकों को मशीन में फूंक मारने की बात कही जाती है, जिसके भी फूंकने से शराब की मात्रा ज्यादा आती है, उसके ऊपर कार्रवाई की जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news