राजनांदगांव

अंतर महाविद्यालयीन स्पर्धा, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा
02-Jan-2023 2:33 PM
अंतर महाविद्यालयीन स्पर्धा, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी।
हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के निर्देशानुसार शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ के शारीरिक शिक्षण विभाग के तत्वावधान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर के निर्देशन एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मुन्नालाल नंदेश्वर के नेतृत्व में 30 दिसंबर को अंतर महाविद्यालयीन क्रॉस कंट्री (पु/म) प्रतियोगिता आयोजित हुई। 

प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले 20 शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय के कुल 109 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें 42 महिला वर्ग से एवं 67 पुरुष से खिलाड़ी सम्मिलित हुए। उक्त प्रतियोगिता 10 किमी थी, जो सुबह 7 बजे पुराने महाविद्यालय भवन से शुरू होकर पुराने महाविद्यालय में समाप्त हुई। 

प्रतियोगिता में बेरला, दुर्ग, उतई, सोमनी, डोंगरगांव, गंडई, राजनांदगांव, भिलाई, अम्बागढ़ चौकी महाविद्यालय के खिलाडी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि शारीरिक शिक्षण विभाग दुर्ग विश्विद्यालय के संचालक दिनेश सहित कल्याण महाविद्यालय भिलाई के क्रीड़ा अधिकारी अमरीक सिंह, दिग्विजय महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी अरुण व्यायाम शिक्षक ईश्वर निर्मलकर सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार जामबुलकर, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मुन्नालाल नंदेश्वर की उपस्थित थे। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news