राजनांदगांव

श्रीमद् भागवत जीवन का सार है, इसका श्रवण भव सागर से पार लगा देता है - छन्नी
02-Jan-2023 2:58 PM
श्रीमद् भागवत जीवन का सार है, इसका श्रवण भव सागर से पार लगा देता है - छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी।
नववर्ष की पूर्व संध्या खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विधायक छन्नी साहू इन कार्यक्रमों में अतिथि रही। उन्होंने क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते आयोजकों की प्रशंसा की।

विधायक श्रीमती साहू ग्राम तेलीनबांधा रामपुर में श्रीमद भागवत कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने पीठ से आशीष प्राप्त कर कहा कि हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण 18 पुराणों में से एक श्रीमद् भागवत जीवन का सार है। इसका पुण्य श्रवण भव सागर से पार लगा देता है।
तत्पश्चात विधायक श्रीमती साहू ग्राम शिकारिटोला, टीपानग, जोशीलमती, कन्हारपुरी में रात्रिकालीन डांस प्रतियोगिता में शामिल हुईं। कार्यक्रमों के दौरान विधायक श्रीमती साहू ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुनर को निखारते रहने और बड़े मंचों तक पहुंचने की बात कही।  उन्होंने कहा कि कार्तिक माह से ग्रामीण क्षेत्र में मड़ई मेला पर्व की शुरूआत होने के बाद लगातार धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का दौर शुरु हो जाता है। फसल की कटाई के बाद ये समय उत्सव मनाने का होता है। उत्सव के इस क्रम में विभिन्न आयोजनों के सहारे हमारे बीच मौजूद प्रतिभा को निखरने और मंच पर आने का मौका मिलता है।

इस दौरान रितेश जैन, राहुल तिवारी, एकनाथ सिन्हा, चुमन्न साहू, लादूराम तुमरेकी, रामछत्री चंद्रवंशी, विजय साहू, ललित साहू, तामेश्वर साहू, कमल साहू, पुरषोत्तम साहू, प्रीतम साहू, जागेश्वर साहू, दरबार साहू, राजेश साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news