राजनांदगांव

अवैध शराब तस्करी के लिए नांदगांव बना ट्रांजिट रूट
03-Jan-2023 12:43 PM
अवैध शराब तस्करी के लिए नांदगांव बना ट्रांजिट रूट

  सालभर में 2 करोड़ की शराब जब्त   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
साल 2022 अवैध शराब की रिकॉर्डतोड़ तस्करी के लिए भी जाना जाएगा। आबकारी महकमे की नाकामियों के चलते जिले में सालभर में 2 करोड़ की अवैध शराब जब्त की गई है।  अन्य मादक पदार्थ भी पुलिस की दखल से बरामद हुए हैं। खास बात यह है कि जिस तरह अवैध तस्करों ने शराब परिवहन के लिए राजनांदगांव को ट्रांजिट रूट के रूप में तैयार किया है, उससे आबकारी महकमे की खामियां ही जिम्मेदार है।

पूरे साल तस्करों ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से शराब लाने के लिए जिले के सरहदी मार्ग और नेशनल हाईवे का बखूबी इस्तेमाल किया है। आबकारी महकमे ने खानापूर्ति के लिए महज सीमाओं पर अस्थाई चेकपोस्ट खोल दिए हैं, लेकिन पुलिस के बगैर आबकारी विभाग कार्रवाई करने में नाकाम रहा है। जिले के बार्डर इलाकों में तस्कर आसानी से शराब का परिवहन कर रहे हैं। शराब से लेकर अन्य मादक पदार्थों को ले जाने के लिए तस्कर  बेखौफ सक्रिय हैं।

करीब दो करोड़ रुपए की अवैध शराब तस्करी के मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार अवैध शराब और नशीली पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जरूर हो रही है, लेकिन अवैध कारोबार के सरगनाओं को कथित रूप से आबकारी महकमे का शह मिला हुआ है। एक जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग ने सालभर में 1004 प्रकरण दर्ज किए हैं। जिसमें 1146 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सूत्रों के मुताबिक जब्त मदिरा और वाहनों का अनुमानित मूल्य लगभग 78 लाख रुपए है। इसी तरह अन्य प्रांत प्रकरण में 112 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें 3456 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इस मामले में 140 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। आबकारी विभाग ने 59 वाहन भी जब्त किए हैं। जिनकी कीमत 59 लाख रुपए है। उधर पुलिस ने भी आबकारी एक्ट प्रकरणों में भी बड़ी कार्रवाई की है।

आबकारी विभाग के मुकाबले पुलिस ने सालभर में 2731 प्रकरणों में 2771 आरोपियों को धरदबोचा है। जिसमें देशी-विदेशी शराब शामिल हैं। 3966 लीटर देशी शराब जब्त भी किया। जिसकी कीमत 27 लाख 77 हजार रुपए है। वहीं पुलिस ने 89 हजार 353 रुपए भी बरामद किए। पुलिस ने अंग्रेजी शराब 6632 लीटर जब्त किया। जिसका बाजार मूल्य 42 लाख 59 हजार 576 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के दौरान 114 नग मोटर साइकिल भी जब्त किया है। पुलिस ने लगभग 30 चार पहिया वाहन भी बरामद किया है। इस तरह आंकड़ों पर नजर डाले तो अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग पुलिस का प्रयास काफी बेहतर रहा। आबकारी अमला जमीनी स्तर पर सिर्फ सालभर कुछ मामलों में कार्रवाई कर खानापूर्ति करते नजर आया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news