राजनांदगांव

संस्कारधानी में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना जरूरी - कुलबीर
03-Jan-2023 3:24 PM
संस्कारधानी में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना जरूरी - कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
खेल का मानव जीवन में काफी महत्व है। खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए तो उपयोगी है ही। साथ ही मनोरंजन का भी एक अच्छा साधन है। खेल शरीर को स्फूर्त शरीर बनाए रखता है। उक्त उदगार टाईगर जिंदा इलेवन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के समापन समारोह में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने मुख्य अतिथि की आंसदी से कही।

राजमाता क्रिकेट ग्राउंड में टाईगर जिंदा इलेवन चिखली वार्ड नं. 05 द्वारा क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में अंचल व शहर के नामी क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। एक जनवरी को इस स्पर्धा का फाईनल मैच सांई क्लब बसंतपुर व युनिटी क्लब स्टेशनपारा के मध्य खेला गया। जिसमें युनिटी क्लब स्टेशनपारा 62 रन से विजेता बनी। मैन ऑफ  द मैच पुष्पेन्द्र व मैन ऑफ द सीरिज छोटू को मिला।

क्रिकेट मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि शहर  अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने मैच के विजेता टीम व उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों व आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बधाई देते कहा कि मैच में हार-जीत तो होती रहती है। खेल को हमेशा मैत्री भाव से खेलना चाहिए। सभी की मेहनत व अनुशासन से ऐसे आयोजन सफल होते है। खेल से ही प्रतिभा निखरती है और अच्छे खिलाड़ी उभरकर सामने आते हैं ।

इस अवसर पर उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मैडल पहनाकर सम्मान किया। तत्पश्चात विजेता व उपविजेता टीम को इनाम के साथ ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष शमशेर, उपाध्यक्ष गोपाल, सचिव स्वयं महासचिव डोमन, सदस्यगण में ओमप्रकाश, गुलशन, ढालू, सिद्धार्थ, नरेन्द्र, यश, भोला, शीतल सहित खेलप्रेमी जनता व वार्डवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news