बस्तर

मधुमक्खी के हमले से दर्जनों घायल, 3 स्कूली छात्राओं को किया गया भर्ती
05-Jan-2023 4:42 PM
मधुमक्खी के हमले से दर्जनों घायल, 3 स्कूली छात्राओं को किया गया भर्ती

सडक़ पर सो गए थे लोग, पुलिस जवान के साथ आमजन भी घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जनवरी।
पथरागुडा भंगाराम चौक के पास गुरुवार की सुबह स्कूल जा रहे स्कूली बच्चों के ऊपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान वहा से गुजर रहे लोग भी इनकी चपेट में आ गए, मधुमक्खी के डर से लोग सडक़ पर सो गए, घायलों को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि भंगाराम चौक के पास बने सीआरपीएफ कैंप के आसपास में मधुमक्खियों का काफी छाता बना हुआ है, जहां बीच बीच में मधुमक्खियों का उडऩा जारी रहता है, कई बार आने जाने वाले राहगीरों के ऊपर पहले भी हमला हो चुका है।

गुरुवार की सुबह स्कूल जा रहे बच्चे अपने पिता, पैदल व अन्य माध्यमों से जा रहे थे कि करीब 8.30 बजे के लगभग मधुमक्खियों के झुंड ने स्कूली बच्चों के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में जहां विजय वार्ड निवासी छाया (10), जाह्नवी (14) निवासी विजय वार्ड, अवनिका (7) जेल लाइन घायल हो गए, वहीं इन बच्चों के पिता भी घायल हो गए, मधुमक्खियों के हमले को देखते हुए आसपास से गुजरने वाले राहगीर जमीन में सो गए, तो कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
घायलों में पुलिस जवान के अलावा आमजन भी शामिल थे, घायल बच्चों को उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें मेकाज में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news