बस्तर

एक भारत श्रेष्ठ भारत: आंध्र महोत्सव के साथ होगी शुरुआत
18-Jan-2023 9:54 PM
एक भारत श्रेष्ठ भारत: आंध्र महोत्सव के साथ होगी शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 जनवरी।
आज जगदलपुर बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ‘एक भारत श्रेष्ठ - भारत ’ के प्रदेश संयोजक श्रीनिवास मद्दी ने जगदलपुर में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत होने वाले आंध्र समाज और बीजेपी के आयोजन के विषय जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता के सूत्राधार रहे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती अवसर पर एकता अखंडता एवं सांस्कृतिक एकता के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मौजूदा सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना, ताकि देश के अलग-अलग भाग में रह रहे लोगों को आपस में एक दूसरे से जोडऩा है, जिससे भाषा इतिहास संस्कृति ज्ञान विज्ञान आदि को जानना है एवं समझना है।

इस अभियान के तहत देश के नागरिकों में राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक एकता का उत्कृष्ट भाव जागृत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत विभिन्न प्रांतों के स्थापना दिवस एवं मुख्य त्योहारों की पूरे देश में उत्साह पूर्वक आयोजित करने का निश्चय किया है।

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के लिए श्रीनिवास मद्दी बनाए गए हैं प्रदेश संयोजक
एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत श्रीनिवास राव मोदी को प्रदेश में होने वाले विभिन्न आयोजनों की क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है, उनके साथ पुरंदर मिश्रा, दीपक महेश के अर्पित मिश्रा डॉ. चंद्रकांत और श्यामा प्रसाद को सदस्य बनाया गया है।
श्रीनिवास मही ने बताया कि प्रदेश का कार्यक्रम आंध्र प्रदेश सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में 24 जनवरी को मनाया जाएगा, जिसमें स्थानीय तथा आंध्र प्रदेश के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दक्षिण भारतीय वाद्य यंत्रों द्वारा मंगल वादन किया जाएगा।

कार्यक्रम पूरी तरह दक्षिण भारतीयमय होगा
एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रदेश संयोजक श्रीनिवास मदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आंध्र सांस्कृतिक महोत्सव पूरी तरह दक्षिण भारतीय में होगा इसमें सम्मिलित होने वाले मेहमान पूरी तरह से दक्षिण भारतीय वेशभूषा में होंगे तथा भोजन भी दक्षिण भारतीय होगा।

दक्षिण भारत और प्रदेश के बड़े बीजेपी नेता होंगे सम्मिलित
श्रीनिवास मद्दी ने बताया कि इस आंध्र प्रदेश महा उत्सव में आंध्र प्रदेश सहित प्रदेश के बड़े बीजेपी नेता इस कार्यक्रम में हिस्सा बनेंगे, जिसमें बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री डी. पुरंदेश्वरी तथा आंध्रप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डी. सोमा राजू सहित छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद राजनांदगांव तथा बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पांडे, पूर्व मंत्री तथा बीजेपी महामंत्री केदार कश्यप पूर्व सांसद दिनेश कश्यप सहित बीजेपी के कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

जगदलपुर में होने वाले इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष रूप सिंह, महामंत्री रामाश्रय सिंह सहित नरसिंह राव भी जयराम को दी गई है। इस कार्यक्रम में बीजेपी जिला के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ निगम मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news