बस्तर

भाजपा ने एसपी से की जांच दल गठित कर निष्पक्ष जांच की मांग
18-Jan-2023 9:57 PM
भाजपा ने एसपी से की जांच दल गठित कर निष्पक्ष जांच की मांग

भाजपा नेता व पूर्व सरपंच की पुलिया के नीचे मिली थी लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 जनवरी। 
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में बस्तर एसपी जितेंद्र कुमार मीणा से बुधवार को भाजपा पदाधिकारी एसपी ऑफिस में मिलने पहुँचे।

भारतीय जनता पार्टी बस्तर के मंत्री एवं किलेपाल 3 के पूर्व सरपंच स्व. बुधराम करटाम 16 जनवरी की सुबह प्रतिदिन की भांति सुबह की सैर के लिए निकले थे, काफ़ी देर से घर वापस नहीं लौटने के कारण उनके घरवालों ने पतासाजी की तो उनका शव पुल के नीचे मिला। जिस अवस्था में उनका शव मिला, उसे देखकर घर वाले एवं ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि हत्या करके शव पुल के नीचे फेंक दिया गया है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं बस्तर जिले के पदाधिकारियों ने बस्तर एसपी से मिलकर कहा कि जांच दल गठित कर विभिन्न पहलुओं में निष्पक्ष जांच करते हुए वास्तविकता को लाने का प्रयास करें। पूर्व सरपंच वर्तमान में उनकी पत्नी सरपंच होने के कारण ग्राम के सभी गतिविधियों में अहम भूमिका होती है। अगर हत्या हुई है तो क्या कारण है और इसके पीछे कौन लोग हैं, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। हमारी मांग है कि इन सभी पहलुओं में निष्पक्ष जांच हो।

 प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप  ने कहा कि भाजपा का हमने एक निष्ठावान कार्यकर्ता को खोया है, इसका हमें बहुत दुख है। दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।  इस हत्या का खुलासा पुलिस जल्दी करें। बस्तर एस.पी जितेंद्र कुमार मीणा ने सभी पहलुओं की जांच करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, डॉ सुभाऊ कश्यप, लच्छू राम कश्यप, पूर्व विधायक बैदू राम कश्यप, श्रीनिवास राव मद्दी, रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश पांडे, संग्राम सिंह राणा, अविनाश श्रीवास्तव  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news