दुर्ग

बच्चों की मोटर एक्टिविटी को मिले बढ़ावा ऐसा हो नगर चौपाटी का प्ले जोन- कलेक्टर
21-Jan-2023 3:39 PM
बच्चों की मोटर एक्टिविटी को मिले बढ़ावा ऐसा हो नगर चौपाटी का प्ले जोन- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जनवरी।
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा शुक्रवार शाम को नगर दौरे के लिए निकले थे, जिसमें कलेक्टर के साथ दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर व पीडब्लूडी से संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण में गौरव पथ के उन्नयन व सडक़ चौड़ीकरण कार्य पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक स्पॉट पर ही चर्चा की।

कलेक्टर ने गौरव पथ, रविशंकर स्टेडियम के पास स्थित नगर चौपाटी और दादा-दादी नाना-नानी पार्क का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्था को मानक बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। जीई रोड से जेल तिराहा तक किए जाने वाले उन्नयन कार्य में उन्होंने बचे हुए अनुमानित 90 पेड़ों को सुरक्षित रूप से शिफ्टिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने रोड के चौड़ीकरण के साथ-साथ डिवाइडर के निर्माण को भी तेजी से कराने और डिवाइडर के मध्य में लाईटिंग करने के निर्देश दिए। ताकि सडक़ की सुंदरता को और बेहतर किया जा सके व रात्रि के समय विजुअलटी को बढ़ाया जा सके। निरीक्षण के दौरान पीडब्लूडी के संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि सडक़ के सेंटर से दोनों ओर 7 मीटर रोड का चौड़ीकरण होगा। इसके साथ सडक़ के दोनों ओर चलने के लिए पाथवे बनाया जाएगा। कलेक्टर ने कार्य में तेजी लाने के लिए लेबर को बढ़ाने के निर्देश भी दिए।  

बच्चों के लिए नगर चौपाटी में प्ले जोन
कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान नगर चौपाटी का भी भ्रमण किया। यहां उन्होंने आधुनिक स्तर का प्ले जोन संबंधित अधिकारियों को डेवलप करने के लिए निर्देशित किया। जिसमें बच्चे मोटर एक्टिविटी के साथ खेल का आनंद ले सकें। उन्होंने नगर चौपाटी के खाली स्थल में और मल्टी वैरायटी के स्टॉल लगाने के निर्देश दिए जिससे कि आमजन को एक ही स्थल पर मेट्रो सिटी की तरह एक बेहतर एक्सपीयरंस मिल सके। इसके अलावा चौपाटी में एंट्री और एक्जिट गेट के साथ-साथ नागरिकों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा।

कलेक्टर ने नगर निगम के आयुक्त लोकेश चंद्राकर को नगर निगम दुर्ग के लिए वेंडिग जोन के लिए कलर थीम बनाने के लिए निर्देशित किया। जिससे नगर निगम क्षेत्र में एकरूपता का भाव प्रदर्शित किया जा सके। भविष्य में निगम के सभी वेंडिग जोन के वेंडर इस कलर थीम को फालो करेंगे। नगर निगम द्वारा वर्तमान में 08 वेंडिग जोन का निर्धारण किया गया है, जिसमें लगभग 196 वेंडरों को स्थापित किया जाएगा। इन 8 वेंडिग जोन में दादा-दादी, नाना-नानी पार्क, डब्लूटी प्लांट, रायपुर नाका, मानस भवन, चौपाटी, समृद्धि मार्केट, हाट बाजार बोरसी व शनिचरी बाजार सम्मिलित हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news