दुर्ग

ठगी के आरोपी को पकडऩे पुलिस टीम हुई बिहार रवाना
22-Jan-2023 3:33 PM
ठगी के आरोपी को पकडऩे पुलिस टीम हुई बिहार रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 जनवरी।
मोती की माला पुताई के नाम पर महिलाओं से करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुए होमग्रोन कारपोरेशन कंपनी के संचालक सानू कुमार की तलाश में पुलिस की टीम बिहार रवाना हो चुकी है।
पुलिस द्वारा उसकी पतासाजी की जा रही है । आरोपी का मोबाइल बंद बता रहा है। उ मीद है कि आरोपी को पकडऩे में पुलिस टीम को जल्द ही सफलता मिलेगी। ठगी के इस मामले में पीडि़त महिलाओं ने शनिवार को भी कोतवाली थाना पहुंचकर आवेदन जमा कराया गया। इंदिरा मार्केट स्थित होमग्रोन कारपोरेशन कंपनी में काम करने वाले लगभग 25 कमिर्यों से कोतवाली थाना में बुलवाकर लगातार पूछताछ की जा रही है। पिछले 2 दिनों से युवक व युवतियों को पूछताछ के लिए एवं बयान के लिए बुलाया जा रहा है। शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक पूछताछ की गई थी। शनिवार को भी सभी कर्मियों को 12 बजे कोतवाली थाना बुलाया गया था। तीन-चार लोगों का बयान लिया गया और सभी को शाम लगभग 6 बजे थाने से रवाना किया गया। लगभग 4 कमिर्यों से पूछताछ एवं बयान लेने के बाद बाकी सभी लोगों को रविवार को फिर से कोतवाली थाना में बुलाया गया है। इससे कंपनी में कार्य करने वाली युवतियां व युवक तो परेशान हो रहे हैं, वही उनके परिजनो को भी परेशान होना पड़ रहा है।कंपनी में शुरू से जुडऩे वाली महिलाओं से कंपनी के संचालक द्वारा कहा गया था कि उन्हें एक बार सदस्यता ले लेने के बाद 3 साल तक  कंपनी के लिए कार्य करना होगा। रोजगार का अवसर तथा अच्छा मेहनताना मिलता देख एक दूसरे के जरिए कई महिलाएं जुड़ती चली गई। कंपनी द्वारा पहले से जुड़ी महिलाओं को कमीशन का लालच देकर और भी महिलाओं को मोती की माला बनाकर देने के इस कार्य में जोडऩे पर प्रत्येक महिला पर 400 रुपए कमीशन देने का वादा किया गया था।
15 माह के भीतर ही हजारों महिलाएं इस काम में जुड़ती चली गई।
इसी तरह कंपनी में कार्य करने के लिए शिक्षित युवक.युवतियों को अच्छा वेतन देने का प्रलोभन देकर रखा गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news