दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 जनवरी। भारतीय विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा गोद ग्राम कोनारी में 20 जनवरी को शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोनारी परिसर में स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विद्यार्थियों को अपने परिवेश को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के सहयोग से परिसर में स्वच्छता गतिविधियां की गई। 21 जनवरी को गोद ग्राम पीसेगांव में शासकीय माध्यमिक तथा प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों हेतु निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विश्वविद्यालय के योग शिक्षक संगीता देवांगन तथा पोषण लाल साहू द्वारा प्राणायाम एवं योगासनों पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। शिविर में बड़ी सं या में विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविरों के आयोजन हेतु शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोनारी के प्रधानाचार्य केएस देवांगन तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय पीसेगांव के प्रधानाचार्य शंभू लाल ठाकुर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
शिविरों का संचालन गोद ग्राम संयोजक डॉ स्नेह कुमार मेश्राम तथा डॉ. रोहित कुमार वर्मा द्वारा किया गया। शिविरों का आयोजन विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति सुशील चंद्राकर, कुलपति डॉ. एचके पाठक तथा कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।