दुर्ग

युवक कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा ने संगठन में कसावट लाने दिया जोर
27-Jan-2023 4:31 PM
युवक कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा ने  संगठन में कसावट लाने दिया जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 जनवरी।
युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा गोठ कार्यक्रम राजीव भवन दुर्ग में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा एवं प्रदेश युंका प्रभारी पलक वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जहाँ छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी सुश्री पलक वर्मा ने युवा कांग्रेस के युवाओं को कार्यों में कसावट लाने के निर्देश देते हुए उन्हें मिशन 2023 के लिए अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस से जोडऩे के निर्देश दिए। 

इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में शामिल विधायक अरुण वोरा ने अपने युंका अध्यक्ष के कार्यकाल के संस्मरण सुनाकर युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि एनएसयूआई एवं युवक कांग्रेस पार्टी का अभिन्न हिस्सा हैं एवं जनसेवा के शिखर का पहला पायदान हैं। जब उन्होंने प्रथम बार चुनाव हेतु नामांकन दाखिल किया था तब वे दुर्ग युंका अध्यक्ष थे जिससे युवाओं में उत्साह इतना रहा कि नामांकन रैली में 15 हजार से अधिक युवाओं जे भाग लेकर उसी दिन कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर दी थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भी युंका से अपने राजनैतिक सफर की शुरुवात की है जो अनवरत जारी है। 

वोरा ने कहा की भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं को हमें जन-जन तक पहुंचाना है और इसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी है। युवाओं के रोजगार व स्वरोजगार के लिए सरकार लगातार काम कर रही है साथ ही राजीव गांधी युवा मितान योजना जैसी अभूतपूर्व योजनाओं से युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से छत्तीसगढ़ प्रभारी सुश्री पलक वर्मा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूरी निष्ठा से पालन करने की अपील की। 

कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा कांग्रेस कांग्रेस की एक विंग है जो कांग्रेस की रीति नीति को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने युवा कांग्रेस के सदस्यों को शपथ दिलाई कि इस बार भी विधानसभा में भूपेश बघेल की सरकार को पुन: स्थापित करना है एवं फिर से कांग्रेस के सरकार छत्तीसगढ़ में लानी है। जिसके लिए 1 बूथ 10 यूथ की संकल्पना को मूर्त रूप देने की दिशा में प्रयास करें। कार्यक्रम को युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने भी संबोधित किया। 

इस दौरान मानस पंडित संभाग प्रभारी दुर्ग संभाग युवा कांग्रेस, प्रदेश महासचिव संदीप वोरा, भावेश शुक्ला  संभाग सहप्रभारी, अपराजित तिवारी  जिला प्रभारी, प्रदेश सचिव अनूप वर्मा, आकाश मजूमदार ,सनी साहू , रौनक सचदेव ,इंदु वर्मा दीक्षा पांडे , अभिजीत तिवारी,शान सैफी ,जिलाध्यक्ष आयुष शर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा  राजुकमार पाली  , प्रवक्ता सुशील भारद्वाज ,गौरव उमरे एवं सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news