बस्तर

गणतंत्र दिवस पर शहीद जवानों को कीर्ति चक्र
27-Jan-2023 9:10 PM
गणतंत्र दिवस पर शहीद जवानों को कीर्ति चक्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 जनवरी। पुलिस विभाग की ओर से पुलिस अधिकारियों के अलावा जवानों की वीरता को देखते हुए कीर्ति चक्र मेडल से सम्मानित किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक की शहादत के बाद अधिकारियों के परिजनों को 26 जनवरी को कीर्ति चक्र मेडल देकर सम्मान किया गया।

इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ पुलिस के शहीद उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज, शहीद प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण, शहीद प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप की शहादत एवं वीरता को देखते हुए कीर्ति चक्र (मृत्यु उपरान्त) मेडल से सम्मानित किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि 3 अप्रैल 2021 की सुबह करीब 10:30 बजे संयुक्त पुलिस बल ग्राम पेद्दागेलूर और टेकुलगुड़ेम के सघन जंगल/पहाड़ी क्षेत्र में सर्चिंग करते हुये आगे बढ़ रहे थे, उसी समय पुलिस का इंतजार कर रहे नक्सलियों ने घात लगाकर बैठे सशस्त्र नक्सलियों ने अपने पास रखे आटोमेटिक/स्वदेशी हथियारों से पुलिस पार्टी पर लगातार अंधाधूध फायरिंग की, पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाब में फायरिंग की। इस दौरान डीआरजी टीम नं.1 का नेतृत्व उनि. दीपक भारद्वाज व संजय पाल कर रहे थे, नक्सलियों द्वारा किये गये हमले के दौरान उनि. दीपक भारद्वाज, प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण एवं एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप और अन्य जवानों ने साहस एवं बहादुरी का परिचय दिया, उनकी ओर से हुए गोलीबारी के चलते बड़ी संख्या में नक्सली मरने के साथ ही घायल हुये थे,  मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा  पुलिस पार्टी पर लगातार फायरिंग करते हुये यूबीजीएल, एचई बम आदि का भी इस्तेमाल किया गया, जिसके कारण उनि. दीपक भारद्वाज, प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण और एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप के शरीर पर नक्सलियों के द्वारा की गई फायरिंग के दौरान गोली लगने से इनकी शहादत हो गई।

पुलिस बल की कार्यवाही से घिरा देखकर नक्सली पीछे की ओर हट गये और सघन जंगल, पहाड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गये, फायरिंग रूकने के बाद जवानों द्वारा घटना स्थल की तलाशी ली गई, जिसमें एक महिला नक्सली सोढ़ी दुले/सोड़ी सन्नी का शव, एक नग इंसास रायफल, मैग्जीन, 26 नग जिन्दा राउण्ड, पोच, नक्सल साहित्य आदि बरामद हुये। इसके अलावा 3 अन्य नक्सली पदम लखमा, कोवासी बदरू और नूपो सुरेश भी इस मुठभेड़ में मारे गये थे, लेकिन साथी नक्सलियों द्वारा उनके शवों को लेकर भाग गये। नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि नक्सलियों द्वारा बाद में एक प्रेस विज्ञप्ति में की गई।

 उनि. दीपक भारद्वाज, प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण एवं एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप द्वारा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान उनके साहस और बहादुरी का परिचय देते हुये देश के लिए शहीद हो गए। वीरतापूर्ण कार्य को देखते हुये मरणोपरांत उनि. दीपक भारद्वाज, प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण एवं एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप को 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कीर्ति चक्र मेडल से सम्मानित किया गया।

 पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुन्दरराज पी. ने बताया कि उनि. दीपक भारद्वाज, प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण एवं एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप की शहादत को कीर्ति चक्र मेडल से सम्मानित किया गया जो बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु कार्य करने वाले हमारे समस्त पुलिस एवं सुरक्षा बल सदस्य को और समर्पित होकर कार्य करने के लिए इनसे प्रेरणा मिलेगी।

इससे पूर्व में वर्ष 2010 में शहीद तत्कालिन पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव स्व. विनोद चौबे को मृत्यु उपरान्त एवं वर्ष 2015 में एसटीएफ के तत्कालिन प्रधान आरक्षक राजेश आत्रा (वर्तमान में पेट्रोल कमाण्डर) को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया ।

2 अप्रैल 2021 को ग्राम पेद्दागेलूर, टेकलगुड़ेम, जोनागुड़ा, जीरम, जिला बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में बड़ी संख्या में सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति के सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर के निर्देश पर डीआरजी, एसटीएफ और 210 कोबरा, सीआरपीएफ के संयुक्त बल के साथ एक विशेष अभियान संचालित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news