दुर्ग
गणतंत्र दिवस के दिन शराब समेत एक गिरफ्तार
28-Jan-2023 4:42 PM

दुर्ग, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के दिन शराब समेत एक आरोपी को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया।
कलेक्टर दुर्ग के निर्देश एवं उपायुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्रवाई कर 26 जनवरी को इन्दल सोनी 36 वर्ष वार्ड 7 बोर चौक के पास अहिवारा में खड़े आरोपी की तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 78 नग पाव विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल कुल 14.04 बल्क लीटर मदिरा जब्त किया।
आरोपी को आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34-1 क, 34-2 एवं 59 क के अंतर्गत गिर तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक नीलम स्वर्णकार, रामानन्द दिवान, भुवनेश्वर सिंह सेंगर, आबकारी मुख्य आरक्षक प्रहलाद सिंह राजपूत, आबकारी आरक्षक विजय वर्मा तथा देवप्रसाद पटेल मौजूद रहे।