सारंगढ़-बिलाईगढ़

आंबा कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
31-Jan-2023 7:22 PM
आंबा कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 31 जनवरी। सारंगढ़ में  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायकों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जिला स्तरीय अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगे है कि सभी कार्यकर्ताओं को प्राइमरी स्कूलों में प्रायमरी शिक्षक का दर्जा दिया जाए,और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को कार्यकर्ता के रिक्त पद पर  एवं कार्यकर्ताओं को सूपरवाइजर पद पर शतप्रतिशत पदोन्नति दिया जाय एवं विभागीय सेवा भर्ती नियम में संशोधन किया जाय।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5लाख रुपये एवं सहायिकाओं को 3 लाख रुपये रिटायरमेंट के बाद एक मुश्त राशि दिया जाए और मासिक पेंशन, ग्रेच्यूटी, व समूह बीमा योजना लागू किया जाय और प्रदेश स्तर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाय। और पोषण ट्रैक और अन्य कार्य के लिये जब तक मोबाईल, नेट चार्ज नहीं दिया जाता, तब तक मोबाईल पे कार्य का दबाव न दिया जाए।

वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि भूपेश सरकार ने जो वादा किया था उसको पूरा करे सरकार में रहे भूपेश बघेल को 4 साल हो गया है, लेकिन अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया है। अगर भूपेश सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करता है तो आगे भूख हड़ताल भी किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news