सारंगढ़-बिलाईगढ़

पति को चकमा देकर दुल्हन फरार
25-May-2024 8:01 PM
पति को चकमा देकर दुल्हन फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 25 मई। क्षेत्र के अमझर में एक दूल्हे के साथ ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। उसने लडक़ी के रिश्तेदारों को 2 लाख देकर शादी की, मगर गोल्डन नाइट के दौरान ही दुल्हन उसे चकमा देकर फरार हो गई।

युवक की 21 मई को मंदिर में शादी हुई थी और उसी रात जब परिजन सोए हुए थे, तो दुल्हन मौका देखकर वहां से फरार हो गई। कुछ घंटे बाद जब दूल्हा जागा तो सच्चाई जानकर उसके होश उड़ गए। मामले की पीडि़त परिवार ने सिटी कोतवाली थाना में शिकायत की है। मामला कोतवाली क्षेत्र के अमझर भद्रीडिपा का है। जहां युवक केशव प्रसाद पटेल का सम्पर्क मोबाईल के माध्यम से ओडिशा के पटनागढ़ जलगलपारा निवासी अज्ञात व्यक्ति से हुआ। जिसने अपने परिचित लडक़ी पूजा पटेल का फोटो भेज शादी का प्रस्ताव रखा। युवक को लडक़ी पसंद आने पर युवती के परिजनों ने मंदिर विवाह की बात कही और खर्च में दो लाख रुपये नगद ले लिए ।

21 मई  24 को युवक-युवती का सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुंडा स्थित दुर्गा मंदिर में शादी संपन्न होने के बाद युवक दुल्हन को अपने घर ले आया। रात के समय जब कमरे में दूल्हा सो गया तो मौका देखकर दुल्हन फरार हो गई। करीब 1 बजे जब केशव प्रसाद की नींद खुली तो दुल्हन उसके कमरे में नहीं मिली। घटना के बारे में केशव ने अपने परिजनों को बताया, फिर बिचौलिया से संपर्क किया गया तो मोबाईल फोन बंद बता रहा था।

जिसके बाद पीडि़त परिवार ने अपने आप को ठगा महसूस किया। पीडि़त परिवार ने घटना की शिकायत कोतवाली थाना में किया है। वहीं पुलिस मामले में जाँच उपरांत ही कुछ बता पाने की बात कह रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news