सारंगढ़-बिलाईगढ़

निकली पुरातन मूर्ति, लोगों का जमावड़ा
24-May-2024 2:30 PM
निकली पुरातन मूर्ति,  लोगों का जमावड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 मई।
ग्राम गोडिहारी में प्राप्त मूर्ति के संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ऐसी मूर्ति उसने झारखंड के गांवों में देखी थी, जिसे वहां के लोग टांगी भगवान या कुल देवी देवता के रूप में पूजा करते हैं, जिस देव के दर्शन हेतु भारी भीड़ लगती थी।

बहरहाल, यह मूर्ति गोडिहारी में कहां से आई ? यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। जिस के संबंध में कलेक्ट्रेट से प्राप्त जानकारी अनुसार इस मूर्ति को विधिवत कब्जे में लेकर इसके संबंध में रायपुर संबंधित विभाग को सूचित किया जा रहा है, जहां से टीम के आने के बाद यह पता लग सकेगा कि यह मूर्ति वास्तव में किसकी है ? कुछ का मानना है कि यह ग्राम देवता ठाकुर देव की मूर्ति है। यह तो तय है कि यह मूर्ति प्राचीन है। पुरातत्व विभाग की मूर्ति के विषय में कुछ बता पाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news