सारंगढ़-बिलाईगढ़

बच्चे ने निगला सिक्का, डॉक्टर ने निकाला
22-May-2024 4:35 PM
बच्चे ने निगला सिक्का, डॉक्टर  ने निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 मई।
नगर के प्रतिष्ठित एवं विख्यात नाक,कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ.अनूप अग्रवाल द्वारा ग्राम गोडि़हारी के लगभग पंचवर्षीय बालक द्वारा 21 मई को 3 बजे के आसपास दो का सिक्का निगल लिया। बालक की स्थिति खराब होने लगी तब बालक के परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में बालक को भर्ती करवाया गया। 

नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ.अनूप अग्रवाल के अथक प्रयास और उनकी टीम के मेहनत से रात्रि 10 बजे उक्त बालक के निगले हुए दो का सिक्का बाहर निकाल लिया गया। सिक्का बाहर निकलने के पश्चात बालक की स्थिति सामान्य हो गई है। समाचार लिखे जाने तक उक्त बालक भोजन भी कर रहा है और साथ ही साथ परिजनों के साथ बातें भी कर रहा है। डॉ.अनूप अग्रवाल की इस उपलब्धि पर बालक के परिजनों द्वारा शुभकामनाएं दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news