सारंगढ़-बिलाईगढ़

बारिश पूर्व नाली की सफाई में जुटा नपा
22-May-2024 7:20 PM
बारिश पूर्व नाली की सफाई में जुटा नपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 22 मई। वार्ड क्रमांक 9 के वरिष्ठ पार्षद अमित तिवारी अपने वार्ड के उन नालियों की सफाई करवाना प्रारंभ कर दिए हैं, जो बरसात के समय सडक़ों को पानी से भर देता है। वार्ड क्रमांक 9 वर्षा पूर्व चिन्हाकित सभी बड़ी और छोटी नालियों की सफाई सफाई कामगारों की टीम के साथ नाली की सफाई वार्ड पार्षद 9 अमित तिवारी अपनी उपस्थिति में करवा रहे हैं।

मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे ने बताया कि नाली की सफाई करवाई जा रही है। इस दौरान नाली में जमा मलमा एवं कचरा को निकाला जा रहा है। जिसके लिए सफाई कामगारों के टीम द्वारा रांपा , तगाड़ी और बांस की खुरपी से नाली में जमे मलमा व कचरा को निकाला गया है।

जिला कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा नपा, नपं और जनपद पंचायत के उन सभी क्षेत्रों में जहां बरसात में पानी का जमाव होता है। जिससे अनेकानेक बीमारियां फैलती है। उसके रोकथाम के लिए समय से पूर्व नालियों के साथ नालों की सफाई करवाने के लिए आदेशित किए हैं। सीएमओ राजेश पांडे  द्वारा सफाई दरोगा को कहा कि वार्डों की सफाई में ध्यान देने व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने आदेशित किए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news