सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध शराब पर कार्रवाई
18-May-2024 7:46 PM
अवैध शराब पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 18 मई। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा द्वारा लगातार शराब में संलिप्त अपराधियों व आदर्श आचार संहिता के संबंध में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सारंगढ़ सिटी में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी भावना सिंह के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली के टीम द्वारा अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु मुखबिर सूचना पर आरोपीगण के विरूद्ध आ. अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया।

 धारा-363,366,376 भादवि 4,6 पॉक्सो एक्ट प्रकरण के प्रार्थी रामकुमार सिदार (बिंझवार) दिनांक 12 मई 24 को थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजी कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थानाप्रभारी निरीक्षक भावना सिंह के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली के पुलिस स्टॉफ तत्काल यशराज फ्लाई एस बिक्स फैक्टरी कंचनपुर सरिया जाकर आरोपी भूपेन्द्र चौहान के कब्जे से नाबालिग पीडि़ता को 17 मई को दस्तयाब किया।

विवेचना दौरान आरोपी भूपेन्द्र चौहान से पूछताछ किया गया, जो अपहृता को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर जबरन रेप करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस तरह पुलिस टीम द्वारा कुछ ही दिनों में अपहृता को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट में आरोपी दिलीप यादव (52)के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 7 लीटर कीमती 7 सौ जब्त किया जाकर विधि वत कार्रवाई करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news