बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 फरवरी। पुसपाल से लगे गांव जोजल में रहने वाला बुजुर्ग ग्रामीण लकड़ी बीनने के लिए अपने 2 अन्य साथियों के साथ 15 किलोमीटर दूर जंगल गया था। लकड़ी बीन पाता, इससे पहले ही भालू ने ग्रामीण के ऊपर हमला कर दिया। बुजुर्ग ग्रामीण ने भी हिम्मत न हारते हुए भालू से जा भिड़ा, जहां कुछ मिनट तक चले लड़ाई के बाद भालू जंगल से भाग गया और साथियों ने उसे टोकरी में बैठाकर घर तक लाए, जहां से उसे मेकाज में भर्ती किया गया है।
परपा थाना क्षेत्र के ग्राम जोजल में रहने वाले बुजुर्ग धनुर्जय ठाकुर (60 वर्ष) ने बताया कि बुधवार को अपने घर से 15 किमी दूर माचकोट रेंज के जंगल में संपत व नडगु के साथ पैदल जंगल लकड़ी बीनने के लिए गया हुआ था। जंगल पहुंचने के बाद सभी अलग अलग जाकर लकड़ी बिनने का काम शुरू कर दिए, जैसे ही धनुर्जय लकड़ी बीनने की कोशिश कर रहा था कि अचानक सामने से एक बड़ा भालू आ गया।
भालू ने ग्रामीण धनुर्जय पर हमला कर दिया, ग्रामीण ने बिना देर किए भालू से जा भिड़ा, जहां कुछ मिनटों तक चले लड़ाई में भालू ने ग्रामीण के जांघ में काटकर भाग गया।
धनुर्जय की आवाज सुनकर पहुंचे साथियों ने उसे लहूलुहान हालत में देखकर उसे बांस की टोकरी में बैठाकर घर तक लाने से कुछ दूर पहले रुककर धनुर्जय के घर आए और परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजनों ने उसे उठाकर महारानी अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेकाज ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।