राजनांदगांव

गौठानों में एकत्र पैरा का किया जा यूरिया उपचार
11-Feb-2023 3:21 PM
गौठानों में एकत्र पैरा का किया जा यूरिया उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी।
जिले में मुख्यमंत्री के आह्वान पर व्यापक रूप से किसानों द्वारा पैरादान किया जा रहा है। विगत कई दिनों से सक्रिय गौठानों में एकत्र पैरा का यूरिया उपचार किया जा रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में पैरादान के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा एवं पैरा के सुरक्षित रखरखाव की व्यवस्था की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार के नेतृत्व में सभी जनपदों में किसानों से पैरा संग्रहण किया जा रहा है।  किसानों में इसके लिए उत्साह है। पैरा को पशुओं के चारे के लिए स्वास्थ्यवर्धक बनाने हेतु जिले में गौठानों में एकत्र पैरा को यूरिया उपचारित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में पहली बार पैरा यूरिया उपचार किया जा रहा है। जिले में पशुधन विकास विभाग एवं कृषि विभाग के समन्वय से गौठान से जुड़े हुए अमले, गौठान समिति, स्वसहायता समूह की महिलाओं, सचिव, सरपंच को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी तक बढ़भेड़ी, जंगलेश्वर, झीका, साल्हे झिटिया, बफरा, नादिया, फिरगी, अमलीडीह, बोरी, बघेरा, जयसिंहटोला, उपरवाह आदि गौठान में पैरा यूरिया उपचार प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया जा चुका है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news