राजनांदगांव

गंदे पानी की शिकायत कर करें त्वरित निराकरण
18-May-2024 2:57 PM
गंदे पानी की शिकायत कर करें त्वरित निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने शुक्रवार को अपने कक्ष में जल विभाग तथा अमृत मिशन के अधिकारियों की बैठक लेकर कम पानी आने एवं गंदे पानी आने की शिकायत का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी उप अभियंता अपने-अपने प्रभारित वार्ड में प्रात: नल आने के समय निरीक्षण कर समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में पूर्व बैठक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पानी सप्लाई के संबंध में वार्डवार अधिकारियों से चर्चा कर कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त पेयजल वार्डों में मुहैया कराना है। इसके लिए गलियों एवं उंचाई क्षेत्रों जहां कम पानी आता है, उसका निराकरण करना है, गंदे पानी आने की शिकायत का शीघ्र समाधान करना है। वार्डों में स्थित हैंडपंप को मरम्मत करना है, जहां पानी का लेबल कम हो गया है वहा पाईप बढ़ाना है, कम पानी आने वाले क्षेत्रों के पास स्थित हैंडपंप में मोटर डालकर पानी सप्लाई करना है। उन्होंने कहा कि वार्ड के जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या अधिक है, वहां सिंटेक्स टंकी लगाया जाए। लिकेज पाईप लाईन की शिकायत का भी त्वरित निराकरण करना है। 

आयुक्त गुप्ता ने कहा कि शहर की सभी टंकिया पर्याप्त मात्रा में भरे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए और टंकी भरने के पश्चात ही पेयजल सप्लाई करें। जिन क्षेत्रों में अनावश्यक पानी बहने की शिकायत प्राप्त होती है वहा टोटी लगाएं तथा जिन घर के नलों में टोटी नहीं लगा उनसे टोटी लगाने, पानी व्यर्थ न बहाने समझाईस दें। नल में टोटी नहीं लगे होने एवं पानी व्यर्थ बहने की स्थिति में नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई करे। 

उन्होंने सभी उप अभियंताओं से कहा कि वे प्रतिदिन नल आने के समय में अपने-अपने प्रभारित वार्ड में निरीक्षण करे तथा कम पानी आने, गंदा पानी आने के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं। पार्षदों से सम्पर्क करें, उनकी एवं नागरिकों के शिकायतों का यथाशीघ्र निराकरण करें। 

आयुक्त गुप्ता ने अमृत मिशन के अधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में कनेक्शन उपरांत सप्लाई चालू नहीं हुआ है, वहां टेस्टिंग कर नई लाईन से पानी सप्लाई करें तथा जॉच कर पुरानी लाईन बंद करें, जिन घरों में कनेक्शन नहीं हुआ है वहां विधिवत कनेक्शन दें। निगम के जल विभाग व अमृत मिशन की टीम सयुक्त रूप से कार्य करें, शिकायतों का निराकरण करें। 

सभी क्षेत्रों में प्रेशर के साथ पर्याप्त पानी मिल सके, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक पानी बहने की शिकायतों का निराकरण कर अतिरिक्त नल बंद करे एवं टोटी लगाएं। जिससे गर्मी में सुचारू पेयजल सप्लाई हो सके। 

बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम, अमृत मिशन के राजेश पवार व नितिन पाटिल के अलावा सभी उप अभियंता व फीटर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news