राजनांदगांव

अवैध मदिरा विक्रय व परिवहन पर कार्रवाई
18-May-2024 3:06 PM
अवैध मदिरा विक्रय व परिवहन पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 18 मई। कलेक्टर  संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने बताया कि जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग की टीम द्वारा मरईभर्री ग्राम बरनारा कला बोरतलाब में नाला किनारे 40 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 180 किलो महुआ लाहन आज्ञात जब्त किया गया। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक उज्जवल कुमार सूत्रधर, आबकारी मुख्य आरक्षक लालसिंह राजपूत, आबकारी आरक्षक जर्नादन पांडेय शामिल थे। इसी तरह आबकारी उप निरीक्षक नेहा सिंह एवं निजाम शाह ठाकुर, नागेश निषाद, अनिल सिन्हा द्वारा राजस्थानी ढाबा बागनदी में 1 खाली तलाशी का पंचनामा बनाया गया।

आबकारी उप निरीक्षक तुलेश्वरी देवांगन एवं आर्यन ठाकुर द्वारा देशी-विदेशी मदिरा दुकान रेवाडीह का निरीक्षण किया गया, जहां कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया। कलेक्टर ने सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news