रायगढ़

ट्रेलर की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत
16-Feb-2023 2:23 PM
ट्रेलर की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 फरवरी।
रायगढ़ शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलगा भगोरा में बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाईक सवार जीजा साले की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम हो गया। जिससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना की सूचना के बाद चक्रधर नगर की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी रही और परिजनों को तत्काल मुआवजा के रूप में 25-25 हजार रूपये प्रदान किये जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।

जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने ग्राम तिलगा भगोरा मार्ग में बुधवार की दोपहर तकरीबन 1:30 बजे एक अज्ञात ट्रेलर के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार आनंद राम सिदार (27) अपने साले अनेश सिदार (21) के साथ गांव में घूमने निकला था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक फरार है।

सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने मौके पर ही मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि दिलाने एवं भारी वाहनों की स्पीड पर लगाम लगाने चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे सडक़ के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी लाईन लग गई और क्षेत्र में स्थित उद्योगों में कोयला परिवहन पूरी तरह ठप्प हो गया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस टीम घटना स्थल पहुंचकर गुस्साएं ग्रामीणों को समझाईश देने की प्रयास में जुटी रही। करीब आधे घंटे तक चले चक्काजाम के बाद प्रशासन की ओर से उपस्थित शासकीय अधिकारी द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा के रूप में 25-25 हजार रूपये प्रदान किए जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया और इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news