गरियाबंद

राजिम मेले में राज्य स्तरीय रामायण स्पर्धा सभी जिलों की टीम देंगे प्रस्तुति
16-Feb-2023 2:46 PM
राजिम मेले में राज्य स्तरीय रामायण स्पर्धा सभी जिलों की टीम देंगे प्रस्तुति

वियतनाम और श्रीलंका की टीम भी करेंगे रामायण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 फरवरी।
छत्तीसगढ़ के प्रयाग राज त्रिवेणी संगम राजिम में राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों के रामायण मंडली रामनाम पर व्याख्या देंगे। वहीं बुधवार की शाम को रामायण मंडली की प्रस्तुति देने वियतनाम और श्रीलंका की टीम भी राजिम पहुंच चुकी है। तीन दिवसीय आयोजित रामायाण प्रतियोगिता से पूरा मेला क्षेत्र राममय नजर आएगा। इसकी विशेष तैयारी को लेकर संस्कृति, पर्यटन एवं धर्मस्व के सचिव अन्बलगन पी बुधवार को निरीक्षण करने राजिम मेला पहुंचे।

इस अवसर पर गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक, संस्कृति विभाग के संचालक विवके आचार्य, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अनिनाश भोई, उपसंचालक संस्कृति प्रताप पारेख, उमेश मिश्रा, राज्य स्तरण रामायण मंडली प्रतियोगिता के सहायक नोडल अधिकारी युगल तिवारी सहित आला अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान अधिकारियों ने श्रीलंका एवं वियतनाम से पहुंची टीम का स्वागत करते हुए उनसे चर्चा की। इसके बाद सचिव अन्बलगन पी ने भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और सीता बाड़ी, मेला स्थल, रामायण मंच का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सुबह 10 से शाम 6 बजे तक होगी प्रस्तुति
राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन 16 से लेकर 18 फरवरी तक नदी में बने विशाल डोम मंच पर किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 16 फरवरी दिन गुरुवार को सुबह 10 से लेकर शाम 6 बजे तक प्रस्तुतियां होगी जिनमें 14 जिले की मानस मंडली रायपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद, गरियाबंद, बेमेतरा, राजनांदगांव, बिलासपुर, कांकेर, मुंगेली, रायगढ़, बलौदा बाजार भाटापारा, खैरागढ़ छुई खदान गंडई, कवर्धा तथा 17 फरवरी को गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, सक्ति, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, सूरजपुर, कोरिया कोंडागांव, कोरबा, जशपुर, बस्तर जगदलपुर, सरगुजा, बालोद, नारायणपुर, बीजापुर और 18 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सुकमा, बलरामपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, दंतेवाड़ा जिला के मंडली प्रस्तुति देंगे। इस दरमियान विदेश की दो रामायण टीम वियतनाम और श्रीलंका की प्रस्तुति मुख्यमंच पर होगी।
 इस आयोजन को लेकर जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में उत्सुकता बनी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news