धमतरी

गुजरात की तरह छत्तीसगढ़ में भी उलटफेर करेगी आप-संजीव
16-Feb-2023 2:59 PM
गुजरात की तरह छत्तीसगढ़ में भी उलटफेर करेगी आप-संजीव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 फरवरी।
विधानसभा चुनाव पूर्व आम आदमी पार्टी ने कुरुद में रैली एवं कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने अपनी ताकत दिखा कांग्रेस-भाजपा को स्पष्ट संकेत दिया है कि अबकी बार उसे हल्के में लेने की भूल ना करें।

मंगलवार को सांधा चौक से सैकड़ों लोगों की भीड़ के साथ प्रदेश प्रभारी संजीव झा की अगुवाई में बाजे-गाजे के साथ जोरदार रैली निकाली गई। मंगल भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री झा ने नये सदस्यों को पार्टी में प्रवेश दिलवाते हुए भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमीशन खोरी और अवैध उगाही में लिप्त कांग्रेसी नेताओं का ध्यान सरकार चलाने में नहीं है। जिसके चलते यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।प्रदेश में आदिवासियों सहित आम लोग ही नहीं पुलिस अधीक्षक तक सुरक्षित नहीं हैं,जिससे प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।

 उन्होंने बताया कि भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस भी धर्म की राजनीति कर रही है। भोले-भाले आदिवासियों के बीच धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन जनता अब इनकी चाल को समझ रही है की कांग्रेस और भाजपा जाति धर्म के नाम पर उन्हें छल रही है। ऐसे में वे आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद से देख रहे हैं। अब हमने भी तय कर लिया है कि जनता के साथ और छल नही होने देंगे। इस चुनाव में आप गुजरात की तरह छत्तीसगढ़ में भी बड़ा उलटफेर करने की स्थिति में होगी। सत्ता में आकर हम छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली मॉडल लागू कर यहां के लोगों को मुफ्त बिजली पानी सहित स्वास्थ्य शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। 

प्रदेश अध्यक्ष कोमल उपेंडी ने छत्तीसगढ़ में 455 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा करते हुए कहा कि 19 मार्च को रायपुर में आप का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा जिसमें पार्टी अपने मजबूत संगठन की ताकत दिखाएगी। संगठन विस्तार के तहत पूरे प्रदेश में लोकसभा प्रभारी और लोकसभा सचिव के साथ में सभी जिला में जिला प्रभारी और जिला सचिव की तैनाती हो रही है। इन्हीं सब तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश प्रभारी और बुराड़ी के विधायक संजीव झा छत्तीसगढ़ प्रवास पर आएं हुए हैं । 

जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र तोडेकर ने बताया कि धमतरी जिला के गांवों में आम आदमी पार्टी प्रत्येक यूनिट में इंचार्ज बनाने की प्रक्रिया जोर शोर से चला रही है चुनाव के पहले मजबूत संगठन तैयार कर लिया जाएगा। इस बार आप केंडिडेट अपने प्रतिद्वंद्वी की जमानत जब्त कराने मैदान में उतरेंगे। जिला सचिव पुरषोत्तम चन्द्राकर ने बतलाया कि मिशन 2023 की तैयारी मजबूती से चल रही है। गांवों में आम आदमी पार्टी की पैठ बनाई जा रही है, सभी विधानसभाओं में पर्यवेक्षकों  की देखरेख में नियोजित क्रियात्मक शैली से जमीनी स्तर पर संगठन को धारदार बनाया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news