धमतरी

भामाशाह जयंती पर प्रतिभाओं का सम्मान
30-Apr-2024 2:52 PM
भामाशाह जयंती पर प्रतिभाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 30 अप्रैल। मातृभूमि, धर्म संस्कृति की रक्षा हेतु अपना सबकुछ दान करने वाले दानवीर भामाशाह की जयंती महोत्सव तहसील परिक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू समाज द्वारा मनाया गया, जिसमें भव्य शोभायात्रा निकाली गई एवं  समाजिक प्रतिभाओं का सम्मान कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।

सोमवार को पुराना मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में साहू संघ धमतरी जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मालकराम साहू, चितरंजन साहू, रघुनंदन साहू, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू बतौर अतिथि मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवव्रत साहू के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। साथ ही धुमाल पार्टी के साथ शोभायात्रा में दानवीर भामाशाह का भव्य झांकी निकाली गई जो बाजार चौक, सरोजिनी चौक, कारगिल चौक, सूर्य नमस्कार चौक से पुरानी मंडी पहुंची।

तत्पश्चात अतिथियों ने भामाशाह की दानशीलता, जनकल्याण के कार्य, सेवा, त्याग,भक्ति के लिए नमन करते हुए, समाज की खुशहाली, सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। इस मौके पर कोरोनकाल में मानवता की सेवा एवं  शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक क्षेत्र में जरूरतमंद की मदद करने वाले छतीसगढ़ प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष मालकराम साहू को भामाशाह सम्मान से अलंकृत किया गया।

साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गोपाल साहू, डॉ. क्षितिज साहू, टेकराम साहू, बसंत साहू, प्रेमलाल साहू, रविंद्र साहू, तुलसी साहू, रोशन साहू, मोहन साहू, ओकेश साहू को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा कुरुद तहसील  अंतर्गत सभी परिक्षेत्र अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, ग्रामीण अध्यक्षों, दानदाताओं को श्रीफल, गमछा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर  सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रमेशर साहू लीलाराम, केशव, राजेंद्र, कुंती साहू, ललित चौधरी, रोहित साहू, टीकाराम, गायत्री साहू, लिखनराम, सुशील साहू,  सोमन लाल, प्यारेलाल, इंद्रमण, दुर्गेश श, रामायण लाल, गोकुल, गैंदाराम, शेखन, संतोष, दानेश्वर, भंवरलाल, कमलनारायण, महेन्द्र,  लकेश्वर, जागेश्वर, गोधनराम, प्रेमलाल, वीरेन्द्र, निरंजन, भारत, कुलदीप, डुमेश साहू, ओमेश्वर साहू,  दुर्गा साहू, जानकी, यमुना, कामिनी, अन्नपूर्णा, सतरूपा, प्रभा, सरस्वती, प्रेमचंद साहू, पोखराज, पोषण राम, कमलेश साहू, रिखीराम, रामप्यारे, मनीष साहू , भुनेश्वर, श्रवण, गणेश साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news