रायगढ़

पोकलेन से कर रहे थे डीजल चोरी, दो पकड़ाए
25-Feb-2023 2:48 PM
पोकलेन से कर रहे थे डीजल चोरी, दो पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 फरवरी।
पुसौर पुलिस ने शुक्रवार को डीजल चोरी के आरोप में पोकलेन मशीन के ड्रायवर और उसके साथी युवक को गिरफ्तार कर आरोपियों से 35 लीटर डीजल जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को चोरी के अपराध में रिमांड पर भेजा है।

पुलिस के अनुसार थाना पुसौर में नितेश ठेठवार (28) निवासी लालटंकी रायगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके चाचा कि पोकलेन होंडाई 210 मशीन संध्या इंटरप्राइजेज कम्पनी में लगी है, जो पुसौर के बड़े भण्डार अंतर्गत रायगढ़ एनर्जी कंपनी में ऐश डाइक-2 में मिट्टी कटिंग का काम कर रही है। 23 फरवरी को पोकलेन कंपनी के बाहर खड़ी मिली, जिसका ड्रायवर लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा निवासी जोंगरा थाना सक्ती अपने साथी के साथ मिलकर पोकलेन के डीजल टैंक से लगभग 30-35 लीटर डीजल को चोरी कर जरीकन में लेकर भाग गया है, चोरी की रिपोर्ट पर आरोपी पोकलेन का चालक व उसके साथी पर चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दरमियान थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम एवं सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन बैरागी के हमराह मुखबिर लगाकर आरोपियों का पतासाजी किया गया जिसमें आरोपी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा को शीघ्र हिरासत में लेने में पुलिस टीम को सफलता मिली। पूछताछ करने पर अपने साथी पवन मालाकार के साथ मिलकर पोकलेन गाड़ी से लगभग 35 लीटर डीजल चोरी करना बताया। दोनों आरोपियों के कब्जे से 35 लीटर डीजल, 3300 बरामद कर जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को चोरी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news