रायगढ़

अवैध कब्जे पर निगम ने चलवाया बुलडोजर
25-Feb-2023 6:06 PM
अवैध कब्जे पर निगम ने चलवाया बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 फरवरी। नगर निगम प्रशासन द्वारा अवैध प्लाटिंग पर जमकर कार्रवाई की गई। मि_ूमुड़ा दर्री तालाब के समीप हो रहे अवैध प्लॉटिंग एवं रायगढ़ स्टेडियम के पीछे हो रहे अवैध प्लाटिंग के तहत निर्माणाधीन सीसी सडक़, बाउंड्रीवॉल को धराशाई किया गया।

निगम कमिश्नर संबित मिश्रा के निर्देशन पर निगम प्रशासन द्वारा लगातार अवैध भवनों एवं प्लाटिंग पर कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। सबसे पहले निगम की टीम द्वारा मि_ूमुड़ा दर्री तालाब के सामने हो रहे अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई।

इस दौरान प्रेशर कटर मशीन एवं जेसीबी से निर्माणाधीन सडक़, नाली एवं बाउंड्रीवाल को धराशाही किया गया। इसके बाद रायगढ़ स्टेडियम के पीछे हो रहे अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। इस दौरान भी प्लॉटिंग पर निर्माणाधीन नाली, सडक़ एवं बाउंड्रीवाल को जेसीबी एवं निगम की प्रेशर मशीन से धराशाही किया गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार लोमश मीरी, निगम प्रशासन के अधिकारी सूरज देवांगन, मुन्ना ओझा एवं पुलिस विभाग के अधिकारी और फोर्स मौजूद थे।

निगम कमिश्नर संबित मिश्रा ने ऐसे अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं। निगम कमिश्नर श्री मिश्रा ने शासन की योजना भवन नियमितीकरण नियम के तहत अवैध भवनों को वैध कराने आवेदन कराने की कार्रवाई करने हेतु भवन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कियें है।

नोटिस जारी होने के बाद भी अवैध भवनों के नियमितीकरण पर किसी तरह के वैध कराने संबंधित भवन मालिकों द्वारा कार्य नहीं करने या सूचना नहीं देने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news