बलरामपुर

पिकअप से 5 मवेशी जब्त, चालक फरार
27-Feb-2023 8:19 PM
पिकअप से 5 मवेशी जब्त, चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 27 फरवरी।
देर रात पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से पिकअप से 5 मवेशियों को जब्त किया गया। चालक फरार है।

क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध पशु तस्करी को रोकने एवं पशु तस्करो के विरूद्ध कड़ी कार्यावाही करने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पशु तस्करो के विरूद्ध कार्यावाही करने हेतु मुखबिर तैनात किया गया था।  पस्ता पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान सूचना मिली कि एक सफेद रंग का पीकप में पशु तस्कर अवैध मवेशी कुरतापूर्वक लोड कर राजपुर तरफ से झारखण्ड की ओर ले जा रहे है। 

सूचना पर थाना प्रभारी पस्ता द्वारा टीम गठित कर एवं ग्रामीणो से सहयोग लेकर फारेस्ट बेरियर के पास नाकाबंदी किया गया तो पिकअप चालक पुलिस एवं ग्रामीणों को देखकर अचानक बेरियर से पहले ही पिकअप मोडक़र भागने लगा। जिसका पीछा पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा करने पर चिलमा की ओर गहना डांड सासू नदी किनारे पिकअप को छोडक़र चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया। 

टार्च जलाकर पिकअप में देखा तो उसमें 4 नग बैल एवं 1 नग भैंसा को रस्सी से गले एवं पैर को क्रूरता पूर्वक डाला में बांधकर जकड़ कर रखा हुआ दिखा। पिकअप के चालक को आसपास जंगल में ग्रामीणों की सहयोग से तलाश किया गया, जो नहीं मिला।
 
पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर छ.ग. कृषि पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4.6.10 पशु कुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11घ के तहत पिकअप कमांक जेएच 19 डी 1988 के अज्ञात चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यावाही में सउनि जयप्रकाश कुजूर प्र.आर.अनिल पाण्डेय आरक्षक सुनिल पैंकरा, संजय तिर्की, आनंद बखला एवं ग्रामीण का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news