बलरामपुर

वाड्रफनगर में बाघ की मौजूदगी से दहशत, स्कूलों में दी गई छुट्टी
01-Mar-2023 8:27 PM
वाड्रफनगर में बाघ की मौजूदगी से दहशत, स्कूलों में दी गई छुट्टी

वन विभाग कर रहा निगरानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर/वाड्रफनगर,1 मार्च।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के वाड्रफनगर क्षेत्र में बाघ के आने से पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। मंगलवार की शाम को अम्बिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग के किनारे बाघ द्वारा एक सुअर का शिकार किये जाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में लोगों में दहशत फैल गई है। क्षेत्र में बाघ की उपस्थिति को देखते हुए आसपास के गांवों के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

विदित हो कि मंगलवार की शाम को अम्बिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग किनारे वाड्रफनगर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर मे बाघ द्वारा एक जंगली सुअर का शिकार कर उसे खाने का वीडियो वायरल हो गया था इसके बाद कैलाशपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में बाघ की उपस्थिति से लोगों में दहशत फैल गई है। बुधवार की सुबह भी जब क्षेत्र में स्कूल लगने लगा तो वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा माध्यमिक शाला पनसना, प्राथमिक शाला नवापारा परसरा, माध्यमिक व प्राथमिक शाला कैलाशपुर में जाकर वहां शिक्षकों को कैलाशपुर के दो किलोमीटर के दायरे में बाघ के होने की जानकारी देते हुए स्कूलों की छुट्टी कर बच्चों को घर भेजने के लिए कहा गया। वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी बाद स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।

वन विभाग द्वारा बाघ की गतिविधी पर लगातार नजर रखने की बात कही जा रही है परन्तु क्षेत्र में बाघ की मौजुदगी से लोगों में दहशत फैल गयी है शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं अम्बिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर दो पहिया वाहन चालकों के लिए भी बाघ की उपस्थिति खतरे की घंटी है। ऐसे में इस मार्ग से जाने वाले राहगीरों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। वन विभाग की टीम बाघ को क्षेत्र से दूर भेजने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news